Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI अकाउंट बैलेंस को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 04:27 PM (IST)

    यदि आपका एसबीआई में खाता है और आप खाते की शेष राशि की जांच करना चाहते हैं तो आप इसे कई तरीकों से कर सकते हैं।

    SBI अकाउंट बैलेंस को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश का सबसे बड़ा कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक बड़ी सुविधा देता है। यदि आपका एसबीआई में खाता है और आप खाते की शेष राशि की जांच करना चाहते हैं, तो आप इसे कई तरीकों से कर सकते हैं। आप इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन बैलेंस चेक कर सकते हैं। शेष राशि को एसबीआई योनो लाइट ऐप के माध्यम से भी जांचा जा सकता है। पासबुक विधि के अलावा, खाता शेष राशि को एसबीआई के एसएमएस और मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा के माध्यम से भी जाना जा सकता है। SBI खाताधारक बैंक का एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम का उपयोग खाता शेष राशि जानने के लिए भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट या नेटबैंकिंग के जरिए एसबीआई अकाउंट बैलेंस चेक करें

    • एसबीआई ऑनलाइन में लॉग इन करें
    • पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
    • अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें
    • अब, आप प्रोफ़ाइल टैब में अकाउंट डिटेल देख सकते हैं
    • 'यहां बैलेंस देखने' के लिए क्लिक करें

    YONO लाइट ऐप में M-पासबुक फीचर के जरिए बैलेंस कैसे चेक करें

    • SBI योनो ऐप में लॉग इन करें
    • 'अकाउंट्स' पर क्लिक करें
    • इसके बाद 'माय बैलेंस' पर क्लिक करें
    • बचत खाते का चयन करें

    आप 09223766666 पर मिस्ड कॉल भेजकर या 09223766666 पर एसएमएस 'check BAL' भेजकर भी शेष राशि की जांच कर सकते हैं।

    31 मार्च, 2020 तक SBI के पास 32 लाख करोड़ से अधिक का जमा आधार है। इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 73.5 मिलियन है और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं 17 मिलियन के करीब हैं।