Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card Status: राशन कार्ड बना या नहीं, इन आसान स्टेप्स से ऑनलाइन करें चेक

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 02:09 PM (IST)

    how to check ration card status सरकार राशन कार्ड के जरिए जरूरतमंद लोगों को फ्री में राशन वितरित करती है। इसके बिना आप मुफ्त या कम पैसों में राशन ले सकते हैं। अगर आपने भी हाल ही में राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो घर बैठे ही ये चेक कर सकते हैं कि राशन कार्ड बन गया है या नहीं

    Hero Image
    इन आसान स्टेप्स से पता करें राशन कार्ड बना है या नहीं

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। राशन कार्ड का काम सिर्फ मुफ्त या कम पैसों में राशन प्रदान करना नहीं है, बल्कि ये आपके पहचान से भी जुड़ा हुआ है। कई सरकारी योजनाओं या जरूरी कामों के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपने भी हाल ही में राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है। वहीं जानना चाहते हैं कि आपका कार्ड कब तक बनकर तैयार हो जाएगा। तो इसे घर बैठे ही ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

    ऑनलाइन कैसे करें राशन कार्ड स्टेटस चेक?

    राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आप सरकारी वेबसाइट एनएफएसए (National Food Security Portal) पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप राज्य की विशेष वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपने जानकारी दर्ज करने में कोई गलती की है, तो इसे भी ठीक किया जा सकता है।

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको National Food Security Portal पर जाना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको Citizen का एक ऑप्शन दिया जाएगा।

    स्टेप 3- इस पर क्लिक कर, know your Ration Card status पर टेप करें।

    स्टेप 4- इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर दर्ज कर, Serach Expression पर

    क्लिक करना होगा।

    स्टेप 5- फिर कैप्चा कोड दर्ज कर, Get RC Details पर क्लिक करना होगा।

    जिसके बाद आपको राशन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएगी।

    इसके अलावा अगर आप किसी राज्य की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

    राज्य सरकार की वेबसाइट में ऐसे करें स्टेटस चेक

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको Food, Civil Supplies और Consumer Affairs इनमें से

    किसी की वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- यहां आपको सर्विस ऑप्शन दिखाई देगा।

    स्टेप 3- जिसके बाद दिए गए Ration Card Status ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 4- फिर जो भी राशन कार्ड नंबर मिला होगा, इसे दर्ज करें।

    स्टेप 5- इसके बाद आपको राशन कार्ड स्टेटस स्क्रीन में ही दिख जाएगा।

    आप ऑफलाइन तरीके से भी राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पास के स्थित किसी सरकारी दफ्तर पर जाकर पूछ सकते हैं। इनमें राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग, कॉमन सर्विस सेंटर और ई-सेवा जैसे ऑफिस शामिल हैं।