Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pan Card के जरिए इस तरह फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं जालसाज, ये है बचने का तरीका

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 07:50 PM (IST)

    Pan Card Loan Fraud जालसाज फ्रॉड करने के नए-नए तरीके खोजते हैं। पिछले कुछ महीनों से पैन कार्ड के जरिए फ्रॉड करने का तरीका चलन में आया है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    how to check loan on pan card loan fraud scam

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल के महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें जालसाजों ने किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर लोन देकर फ्रॉड को अंजाम दिया है। इन फ्रॉड की खास बात यह होती है कि जिस व्यक्ति के नाम पर धोखाधड़ी कर लोन लिया जाता है, उसे इसकी जानकारी देरी से लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह मामले कोरोना महामारी के बाद ज्यादा देखने मिले हैं, जिसमें साइबार अपराधी किसी व्यक्ति की पर्सनल जानकारी जुटाकर इस तरह के फ्रॉड को अंजाम देता है। ऐसे में कोई व्यक्ति कैसे इससे बच सकता है और अगर किसी के साथ ऐसा फ्रॉड हो गया है, तो क्या करना चाहिए।

    कैसे दिया जाता है लोन फ्रॉड को अंजाम?

    इस तरह के लोन फ्रॉड को अंजाम देने के लिए जालसाज किसी व्यक्ति का पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और इंस्टेंट लोन ऐप्स का उपयोग करते हैं। क्योंकि इंस्टेंट लोन ऐप्स पर छोटी राशि का लोन लेने पर किसी प्रकार के वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में जालसाज बेहद छोटी-छोटी राशि में कई लोन लेते हैं और फ्रॉड को अंजाम देते हैं।

    कैसे पता करें आपके नाम पर नहीं कोई लोन?

    आपके नाम पर कितने लोन चल रहे हैं। इस बात की जानकारी आपको आसानी से CIBIL स्कोर के जरिए मिल सकती है। इसे आप आसानी से अपने पैन कार्ड के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इससे यह भी पता लग जाएगा कि आपके नाम कोई फर्जी लोन तो नहीं चल रहा, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा हो।

    फ्रॉड हो गया है तो क्या करें?

    CIBIL स्कोर जांच के दौरान इस तरह का फ्रॉड सामने आता है, तो आपको सबसे पहले अपने बैंक को सूचित करना चाहिए। इसके साथ पुलिस की साइबर अपराध शाखा में भी शिकायत दर्ज कराए और इनकम टैक्स को भी सूचित कर सकते हैं।

    कैसे कर सकते हैं बचाव?

    अगर आप इस तरह के लोन फ्रॉड से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आपको खुद को सतर्क रखना होगा और इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि किसी अनजान के साथ बिल्कुल भी आधार या पैन की जानकारी शेयर न करें।