Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Share Allotment Status: कैसे और कहां चेक करें LIC IPO शेयरों का अलॉटमेंट? यहां जानें पूर प्रोसेस

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 09:04 AM (IST)

    LIC Share Allotment Status अगर आपने भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए बोली लगाई थी और जानना चाहते हैं कि आपको इसके शेयर अलॉट हुए या नहीं तो यहां जानिए पूरा तरीका ।

    Hero Image
    कैसे और कहां चेक करें LIC शेयरों का अलॉटमेंट? ऐसे जानें आपको शेयर मिले या नहीं

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज LIC के शेयरों का अलॉटमेंट होना है। अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो आप बीएसई की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपको इसके शेयर अलॉट हुए या नहीं। इसके अलावा आप KFin Technologies की वेबसाइट पर जाकर भी अपने शेयर अलॉटमेंट का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसई पर एलआईसी आईपीओ शेयर आवंटन स्टेटस देखने का तरीका

    • बीएसई के इस लिंक - bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
    • इसके बाद LIC IPO का चयन करें
    • नीचे दिए गए फील्‍ड में एलआईसी आईपीओ का अप्लिकेशन नंबर डालें या
    • अपने पैन की जानकारी दें
    • उसके बाद 'मैं रोबोट नहीं हूं' को चेक करें
    • फिर सर्च बटन दबाएं

    इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको एलआईसी के शेयरों का आवंटन हुआ है या नहीं। 

    KFin Technologies पर ऐसे चेक करें एलआईसी के शेयरों का अलॉटमेंट

    • KFin Technologies पर एलआईसी के शेयरों का आवंटन देखने के लिए आप kprism.kfintech.com/ipostatus/ पर लॉग इन करें
    • इसके बाद एलआईसी आईपीओ का चयन करें
    • अप्लिकेशन नंबर या DP ID/क्लाइंट आईडी या PAN में से किसी एक को चुनें
    • इसके बाद एलआईसी आईपीओ का अप्लिकेशन नंबर डालें और कैप्चा भरें
    • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें
    • इस प्रक्रिया के बाद आपको पता चल जाएगा कि एलआईसी के शेयरों का आवंटन आपको हुआ है या नहीं

    अगर नहीं हुआ शेयरों का आवंटन तो क्‍या करें?

    जरूरी नहीं कि आईपीओ में अप्‍लाई करने वाले हर निवेशक को एलआईसी के शेयरों का आवंटन हो जाए। ऐसे में आप लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों की खरीदारी कर सकते हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग गिरावट के साथ हो सकती है। उनकी सलाह है कि ऐसी परिस्थिति में घबराएं नहीं और लंबे समय के लिए निवेश बनाए रखें। 

    भारतीय जीवन बीमा निगम का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 4 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 9 मई तक खुला था। आईपीओ का आकार 21,008.48 करोड़ रुपये का था और इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया। हालांकि, गौरतलब है कि आईपीओ के दौरान एलआईसी पॉलिसीधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट दी गई। इसके अलावा एलआईसी कर्मचारियों को भी प्रति शेयर 45 रुपये की छूट दी गई।

    comedy show banner
    comedy show banner