PM Awas Yojana के तहत आपको घर मिला या नहीं, कैसे करें चेक?
पीएम आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य देश के हर व्यक्ति को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। अगर आपने भी इस योजना में अप्लाई किया है और जानना चाहते हैं कि लिस्ट (PM Awas Yojana beneficiary list) में नाम आया या नहीं। तो आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) जरूरतमंद लोगों को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है। इसके तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और गरीबी रेखा के नीचे आने लोग इत्यादि को वित्तीय सहायता दी जाती है। हालांकि इसमें सैलरी को लेकर कुछ लिमिटेशन दी गई है। इस लिमिटेशन के हिसाब से ही सरकार सहायता प्रदान करती है।
पीएम आवास योजना की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 92.61 लाख लोगों को पक्का मकान मिल चुका है। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में जरूरतमंद लोगों को मकान मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास पहले से कोई मकान ना हो।
पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। अगर आपने भी हाल फिलहाल में योजना में अप्लाई किया है और जानना चाहते हैं कि आपको लाभ मिला या नहीं, तो इससे आसानी से पता लगाया जा सकता है। चलिए इसके स्टेप्स देख लेते हैं।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इस योजना के तहत स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास Assessment नंबर होना जरूरी है। इस नंबर की सहायता से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर ये नंबर नहीं भी है, तो भी लिस्ट के माध्यम से पता लगाया जा सकता है। आइए दोनों तरीकों के बारे में बात करते हैं।
बिना नंबर के कैसे करें चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर यहां Menu सेक्शन पर आकर Citizen Assessment का ऑप्शन चुनें।
आप चाहे तो इस लिंक पर pmaymis.gov.in/track application status डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 3- इसके बाद आपके सामने स्टेटस चेक करने के लिए दो ऑप्शन होंगे।
पहला नाम या मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा Assessment नंबर के तहत चुना।
स्टेप 4- आप पहले वाले ऑप्शन पर जाकर आगे बढ़ सकते हैं।
स्टेप 5- फिर यहां मांगी गई जानकारी जैसे राज्य, जिले और शहर का नाम, आपका नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- इसके बाद आपके स्क्रीन के सामने स्टेटस दिख जाएगा। आपको पता चल जाएगा कि लाभ मिला या नहीं।
Assessment नंबर के साथ कैसे करें पता
स्टेप 1- अगर आप दूसरा ऑप्शन Assessment नंबर का विकल्प चुनते हैं।
स्टेप 2- तो आपके सामने फिर दो ऑप्शन आएंगे। Assessment ID और मोबाइल नंबर, इन दोनों में ही जानकारी
दर्ज करें।
स्टेप 3- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद स्क्रीन के सामने स्टेटस दिख जाएगा।
ऊपर बताया गया तरीका पीएम आवास योजना शहरी लाभार्थियों के लिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।