सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    EPFO Passbook: आपके PF अकाउंट में पैसा जमा हो रहा या नहीं? ये है जानने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

    Updated: Tue, 28 May 2024 06:19 PM (IST)

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेतनभोगियों के चलाई जाने वाली स्कीम Employee Provident Fund (EPF) काफी लोकप्रिय है। यह रिटायरमेंट फंड तैयार करने ...और पढ़ें

    पीएफ फंड में कर्मचारी और उसकी कंपनी, दोनों हर महीने वित्तीय योगदान देते हैं।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेतनभोगियों के चलाई जाने वाली स्कीम Employee Provident Fund (EPF) काफी लोकप्रिय है। यह रिटायरमेंट फंड तैयार करने की खातिर सबसे बेहतरीन और सुरक्षित सरकारी स्कीम है। इस फंड में कर्मचारी और उसकी कंपनी, दोनों हर महीने वित्तीय योगदान देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की तरह EPF अकाउंट का भी पासबुक होता है, जिसमें सारी जानकारियां होती हैं। लेकिन, अंतर यह है कि इसमें बस पैसे जमा होते हैं, बैंक की तरह निकाले और जमा नहीं किए जा सकते। पैसे भी सीधे आपकी सैलरी से कट जाते हैं। इससे दिक्कत यह होती कि हम पीएफ अकाउंट को ट्रैक करना भूल जाते हैं।

    आइए जानते हैं कि आप अपने EPF अकाउंट की पासबुक कैसे चेक कर सकते हैं, ताकि आपको पता चलता रहे कि आपके अकाउंट में सही तरीके से पैसा जमा हो रहा है या नहीं।

    UMANG App से कैसे चेक करें पास बुक?

    UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप अपने पीएफ अकाउंट को ट्रैक करने का सबसे बेहतर तरीका है, जहां आप कई और अन्य जरूरी काम भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

    • फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करे लॉगिन करें।
    • 'EPFO Option' पर क्लिक करें।
    • ‘Employee Centric Services’ पर जाएं।
    • फिर ‘view passbook’ पर क्लिक करें।
    • यहां अपना UAN डालिए।
    • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
    • ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
    • अब पासबुक की डिटेल आपके सामने होगी।

    EPFO Portal पर पासबुक चेक करने का तरीका

    • EPFO Portal https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।
    • 'Our Services' टैब पर जाएं, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को चुनें।
    • सर्विस कॉलम के नीचे 'member passbook' पर क्लिक करें।
    • UAN और Password डालने के बाद लॉगिन करें।
    • फिर मेंबर ID डालने के बाद EPF Balance दिख जाएगा।

    इसमें आपको अकाउंट बैलेंस के साथ सभी डिपॉजिट्स की डिटेल, मेंबर आईडी, ऑफिस का नाम के साथ दोनों पार्टियां यानी आप और आपकी कंपनी कितने पैसे जमा करती है, यह सब पता चल जाएगा।

    यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की चेतावनी, 31 मई तक कर लें ये काम, नहीं तो चुकाना पड़ेगा ज्यादा टैक्स

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें