Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Score कैसे कर सकते हैं चेक, ये है सबसे आसान प्रोसेस

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 05:05 PM (IST)

    Credit Score Check Online क्रेडिट स्कोर सिर्फ हमारे लोन से नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड से भी जुड़ा हुआ है। आमतौर पर 720 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर को बेहतर माना जाता है। क्रेडिट स्कोर के तहत बैंक ये तय करता है कि उधारकर्ता की लोन या उधार देने की क्षमता कितनी है। इसे आप घर बैठे ही आसानी से पता कर सकते हैं। चलिए इसका पूरा प्रोसेस समझते हैं।

    Hero Image
    कैसे कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर का पता?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर क्रेडिट स्कोर बेहतर हो, तो व्यक्ति को लोन या क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है। वहीं खराब क्रेडिट स्कोर के चलते परेशानी आ सकती है। क्रेडिट स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये इस आधार पर दिया जाता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भुगतान करते हैं या नहीं। इसके साथ ही ईएमआई समय पर चुकाते है या नहीं। इस तय करने में कई और तथ्य भी शामिल किए गए हैं। आज के समय में आप फोन के जरिए ही अपने क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते हैं।

    कैसे करें क्रेडिट स्कोर का पता?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको सिबिल की ऑफिशियल वेबसाइट www.cibil.com पर जाना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद साइट पर लॉगिन करें।

    स्टेप 3- वहीं अगर आप नए यूजर है, तो पहले साइन अप करने की जरूरत होगी।

    स्टेप 4- इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करने होंगे।

    स्टेप 5- मोबाइल नंबर दर्ज करने बाद आपके पास ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें।

    स्टेप 6- इसके बाद आपसे ये पूछा जाएगा कि फ्री ऑप्शन चाहिए या पेड सब्सक्रिप्शन

    स्टेप 7- आपको फ्री ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बात आपकी स्क्रीन पर सिबिल स्कोर दिख जाएगा।

    यूपीआई ऐप से भी कर सकते हैं चेक?

    यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम और गूगल पे पर भी सिबिल स्कोर चेक करने का ऑप्शन मिलता है। जिसके जरिए भी आप आसानी से क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। पेटीएम पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पैन नंबर और रिजर्स्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करना होगा।

    वहीं गूगल पे पर भी आपको शुरुआत में जानकारी दर्ज करना पड़े। लेकिन बाद में आप एक क्लिक पर ही अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर पता कर सकते हैं। 

    ये सुझाव दिया जाता है कि लोन या क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सिबिल स्कोर के बारे में जरूर पता करें।