Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Personal Loan: SBI से ऐसे लें प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन, बहुत ही आसान है तरीका

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 08:20 AM (IST)

    SBI Pre-Approved Personal Loan समय और परिस्थितियां लगातार बदलती रहती हैं। कभी ऐसा होता है कि आपके पास बहुत पैसा है तो कभी ऐसा भी होता है कि आपको और पैसे की जरूरत हो। जब आपको और पैसे की जरूरत होती है तब आप लोन लेने की ओर बढ़ते हैं।

    Hero Image
    SBI Pre-Approved Personal Loan: आज हम आपको SBI के प्री-अप्रूव्ड लोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

    SBI Pre-Approved Personal Loan: समय और परिस्थितियां लगातार बदलती रहती हैं। कभी ऐसा होता है कि आपके पास बहुत पैसा है और कभी ऐसा भी होता है कि आपको और पैसे की जरूरत हो। और, जब आपको और पैसे की जरूरत होती है तब आप लोन लेने की ओर बढ़ते हैं। जब यह लोन व्यक्तिगत कारणों से लिया गया हो तो इसे पर्सनल लोन कहा जाता है। तमाम बैंक पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। हालांकि, पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दर अन्य लोन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन, बावजूद इसके जरूरत के समय व्यक्ति पर्सनल लोन लेता ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आज हम आपको SBI के प्री-अप्रूव्ड लोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन पर कई तरह के ऑफर दे रहा है। इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से SBI के प्री-अप्रूव्ड लोन का लाभ ले सकते हैं। किसी और विवरण और प्रश्नों के मामले में, इच्छुक व्यक्ति एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉग इन भी कर सकते हैं। इस संबंध में हाल ही में SBI ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है।

    हाल ही में एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पर्सनल लोन ऑफर के बारे में ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा गया, "एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के साथ नए साल की तैयारी करें! योनो ऐप पर एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का लाभ उठाएं या अधिक जानें: sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans ।" बता दें बैंक के प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर कम से कम 9.60 प्रतिशत प्रति वर्ष का ऑफर है।

    कैसे लें SBI प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन?

    • YONO पर लॉग इन करें।
    • प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन सेक्शन तलाशें और Avail Now पर क्लिक करें।
    • लोन का टेन्योर और अमाउंट चुनें।
    • रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।
    • ओटीपी डालते ही लोन का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

    यह जानने के लिए कि आप लोन के लिए पात्र हैं या नहीं, आप 567676 पर "PAPL<स्पेस> " लिखकर एसएमएस भेज सकते हैं।