Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PF loan: आपके PF पर भी मिल जाएगा लोन, इन आसान ट्रिक्स से करें अप्लाई

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 09:12 AM (IST)

    PF Loan Apply Online हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का कुछ हिस्सा पीएफ अकाउंट खाते में जाता है। पीएफ अकाउंट में जमा पैसा आपको रिटायरमेंट में फाइनेंशियल सुरक्षा देने का काम करता है। लेकिन क्या आप जानते है कि इसी पीएफ के जरिए आप लोन भी ले सकते हैं? चलिए जानते हैं कि पीएफ अकाउंट से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    PF Loan: PF पर कैसे लें लोन?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस महंगाई के जमाने में अपना मनपसंद सामान खरीदने के लिए लोन का सहारा लेना पड़ता ही है। चाहे अपना मनपसंद घर लेना हो या कार, हर कोई लोन का सहारा लेता है। हम ज्यादातर बैंक या किसी वित्तीय संस्था से ही लोन लेते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि ईपीएफओ (Employees provident fund organisation) भी पीएफ पर लोन ऑफर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हर एक नौकरीपेशा की सैलरी का 12 फीसदी पैसा पीएफ के रूप में काटा जाता है। ये पैसा पीएफ अकाउंट में जमा होता है। ये जमा राशि आपको रिटायरमेंट पर फाइनेंशियल सुरक्षा देने का काम करती है।

    पीएफ से लोन कैसे लिया जा सकता है, इसे जानने से पहले देखते हैं कि पीएफ लोन के लिए क्या पात्रता है?

    कौन ले सकता है पीएफ से लोन?

    अगर आप पीएफ से लोन लेना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए योग्यता को पूरा करना होगा।

    • व्यक्ति के पास UAN(Universal Account Number) होना चाहिए।
    • उधारकर्ता ईपीएफओ (EPFO) का सदस्य होना चाहिए।
    • पैसा निकालने के लिए जरूरी योग्यता व्यक्ति को पूरी करनी चाहिए।
    • निकाला गया पैसा लिमिट के अंतर्गत ही होना चाहिए।

    पीएफ से लोन निकाल सकते हैं?

    पीएफ के तहत जमा पैसों से आपके रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड तैयार किया जाता है। ताकि आपको रिटायरमेंट लाइफ में कोई दिक्कत ना हो। इसलिए पीएफ अकाउंट में जमा पैसे आपको रिटायरमेंट पर ही मिलते हैं। हालांकि कुछ परिस्थितियों में इन पैसों को निकाला जा सकता है।

    कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर पीएफ से ज्यादा से ज्यादा 50 फीसदी तक पैसा निकाल सकता है। इसे ही ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन), ईपीएफ लोन कहती है। आप कुछ परिस्थितियों में ईपीएफ से पैसे निकाल सकते हैं।

    जैसे इमरजेंसी, घर खरीदना, शादी और बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए पीएफ से पैसे निकाले जा सकते हैं।

    PF loan Apply Online: कैसे करें अप्लाई?

    अगर आप पीएफ लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलों करें।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर, लॉगइन करें।

    स्टेप 3- इसके बाद आपको Online Service>Claim(Form-31,19,10c) को चुनें।

    स्टेप 4- इसके बाद जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट डिटेल भरनी होगी।

    स्टेप 5- फिर Dropdown Menu से पैसे निकालने का कारण चुनें।

    स्टेप 6- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फिर रिजर्स्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

    स्टेप 7- फिर ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा।

    स्टेप 8- आवेदन समीक्षा में 7 से 10 दिन लगते हैं, जिसके बाद पैसे खाते में आ जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: NPS Withdrawal: इमरजेंसी में कैसे निकाले एनपीएस से पैसे, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस