घर बैठे ही हो जाएगी विदेश जाने की तैयारी, ऐसे बनाएं अपना ऑनलाइन पासपोर्ट
passport online apply Process इस डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के कुछ समय बाद ही आपके घर में नया पासपोर्ट डिलीवर (passport deliever) हो जाएगा। चलिए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भारत से बाहर किसी दूसरे देश में ट्रेवल या अन्य किसी उद्देश्य से जाते हैं, तो आपको पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ जाती है। आज आप घर बैठे ही बड़े आसान स्टेप्स में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस मोबाइल फोन या कंप्यूटर और इंटरनेट सर्विस की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आप पासपोर्ट ऑफिस जाकर ऑफलाइन भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए बिना वक्त गवाएं इसका पूरा स्टेप जान लेते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई?
अगर आप ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको Passport Seva की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- अगर आप पहली बार इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहें है, तो पहले रजिस्टर कर लें।
स्टेप 3- रजिस्टर करने बाद, मिल गए Credentials से लॉगइन करें।
स्टेप 4- लॉगइन करने के बाद आपको Apply for fresh Passport वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5- इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज कर, सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6- अब आपको फिर से होम पेज पर जाना होगा। यहां आपको View saved के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7- अंत में pay and Schedule appointment ऑप्शन का चयन करें।
स्टेप 8- जिसके बाद आपको ऑपइंटमेंट मिल जाएगी। प्रूफ के लिए एप्लिकेशन रीसीट डाउनलोड कर लें।
पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होगा
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद भी आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना पड़ेगा। यहां आपके द्वारा दी गई जानकारी की वेरिफिकेशन की जाएगी। यहां आपको वेरिफिकेशन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि ले जाना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।