Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar: चुटकियों में करें आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई, फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप ये प्रोसेस

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 07:30 PM (IST)

    Aadhaar Update आप घर बैठे ही अपने आधार को वेरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर My Aadhaar सेक्शन में जाकर Verify Email/Mobile Number पर क्लिक कर 12 अंक का आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए मोबाइल और ईमेल आईडी ऑनलाइन वेरिफाई कर सकते है। इससे आप अपने आधार को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरिफाई कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में आधार से जुड़े फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं। इस कारण से आपको हमेशा अपने आधार में लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट और वेरिफाई करते रहना चाहिए, जिससे कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल न हो। वहीं, कोई भी गतिविधि होने पर आपको तुरंत अलर्ट मिल जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार में मोबाइल और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के फायदे

    • आधार को वेरिफाई करने के काफी सारे फायदे हैं।
    • इसके जरिए कोई भी नागरिक पता लगा सकता है कि कौन-सा मोबाइल और ईमेल आईडी आधार से लिंक है।
    • आधार वेरिफाई के जरिए सही ईमेल और मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं।
    • आधार वेरिफाई से आसानी से पता लग जाता है कि आपका आधार मोबाइल से लिंक है या नहीं।
    • आधार वेरिफाई के जरिए आसानी से अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके गलत इस्तेमाल को रोक सकते हैं।

    कैसे करें अपने आधार में मोबाइल और ईमेल को वेरिफाई?

    • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
    • फिर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Verify Email/Mobile Number' पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको 12 नंबर का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके 'Send OTP' पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आप जिस मोबाइल या ईमेल आईडी को वेरिफाई करना चाहते हैं उसे दर्ज करें। फिर आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके अलावा एमआधार ऐप से जनरेट किया जाने वाला वन-टाइम पासवर्ड (TOTP) की सुविधा का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करेंगे। आपकी स्क्रीन पर लिखा आएगा कि कि आधार में दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल (जिसे आपने चुना है) वेरिफाई हो जाएगा।

    ऑनलाइन आधार वेरिफाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

    • ऑनलाइन आधार वेरिफाई करते समय हमेशा आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) का उपयोग करना चाहिए।
    • ऐसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरिफाई करें, जिसका आप एक्टिव रूप से उपयोग करते हैं, जिससे कोई भी गतिविधि होने पर आपको तुरंत अलर्ट मिल जाए।