IPL में करोड़ों रुपये खर्च कर खरीदे जाते हैं खिलाड़ी, जानिए खरीदने वाली टीम कैसे करती है कमाई
IPL 2024 Revenue model देश के साथ दुनिया में आईपीएल का क्रेज काफी ज्यादा है। हर साल क्रिकेट लवर्स इस टूर्नामेंट का इंतजार करते हैं। इस टूर्नामेंट में मैच के साथ लोगों का ध्यान प्लेअर्स के ऑक्शन पर भी होता है। आपने कभी सोचा है कि आखिर खिलाड़ियों को खरीदने वाली टीमों की कमाई कैसे होती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। IPL Franchise Owner: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का क्रेज केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। क्रिकेट लवर्स हर साल इस लीग का इंतजार करते हैं। इस लीग में 10 टीम एक-दूसरे के साथ मैच खेलते हैं।
इस टूर्नामेंट की आम जनता को फैन है ही इसके साथ फिल्मी सितारों को भी यह टूर्नामेंट बहुत पसंद है। अक्सर मैच के मैदान पर फिल्मी सितारे देखने को मिलते हैं। आईपीएल के फैंस को मैच के साथ प्लेअर्स का ऑक्शन भी पसंद है। जी हां, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की नीलामी होती है। टीम खरीदने के साथ खिलाड़ी खरीदने के लिए भी बड़े बिजनेसमैन और एक्टर-एक्ट्रेस करोड़ों रुपये खर्च करती है।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि बिजनेसमैन और फिल्मी सितारें क्रिकेट को पसंद करते हैं इसलिए इतने रुपये खर्च कर रहे हैं तो आप गलत है। भले ही उन्हें क्रिकेट पसंद है पर यह उनके कमाई का भी अच्छा सोर्स है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आईपीएल के जरिये टीम्स पैसे कमाती हैं।
कैसे कमाती हैं टीमें (How IPL Teams Earn Money)
मीडिया राइट्स
आईपीएल की टीमों की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स मीडिया राइट्स है। इस साल आईपीएल 2024 (IPL 2024) का टेलीकास्ट का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) कर रहा है। वहीं मोबाइल में आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर इस टूर्नामेंट को देख सकते हैं।
टेलीकास्ट राइट्स के लिए आईपीएल इन कंपनियों के साथ डील करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल के मीडिया राइट्स पाने के लिए कंपनी एक मैच का लगभग 100 करोड़ रुपये देती है।
वैसे तो इस पूरी राशि का कुछ हिस्सा बीसीसीआई (BCCI) के पास जाता है और बाकी बची राशि सभी टीमों में बंट जाती है। इसके अलावा इस लीग में जो टीम जितती है उसे सीजन के अंत में ज्यादा राशि भी मिलती है। वहीं, जिस टीम ने कम मैच जीता है या कम मैच खेला है उसे कम राशि मिलती है।
टिकटों की बिक्री
मैच में आपने देखा होगा कि पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होता है। आईपीएल को लाइव देखने के लिए पहले से ही टिकट बुकिंग शुरू हो जाती है। आईरपीएल टिकट की बुकिंग के लिए कई कंपनी उसकी फ्रेंचाइजी भी लेते हैं। अगर आप इस साल स्टेडियम जाकर मैच देखना चाहते हैं तो आप Bookmyshow, Paytm Insider से बुकिंग कर सकते हैं।
यह सभी कंपनी टिकट बुकिंग के लिए फ्रेंचाइजी लेती है। इसके जरिये भी टीम पैसे कमाते हैं। आपको बता दें कि अगर एक मैच में टिकट की बिक्री का 80 फीसदी हिस्सा टीम को मिलता है। इसके अलावा कई फ्रेंचाइजी कंपनी का अपना होम ग्राउंड भी होता है।
किट से भी होती है कमाई
अगर आप प्लेअर्स के किट को देखें तो आप उस पर कई कंपनी के लोगो देख पाएंगे। यह लोगो एक तरह का विज्ञापन होता है। हर टीम की जर्सी, हेलमेट, अंपायर की जर्सी, विकेट, बाउंड्री लाइन जो लोगो दिखाई देते हैं वह एक तरह का विज्ञापन है।
कंपनियां इन विज्ञापनों के लिए टीमों को पैसा देती है। इसके अलावा अगर आप टीवी पर खिलाड़ियों द्वारा कोई ब्रांड प्रमोशन देख रहे हैं तो यह भी विज्ञापन है। इन विज्ञापनों के लिए कंपनी फ्रेंचाइजी को पैसा देती है।
जिस खिलाड़ी के किट पर जितना एड होता उतना टीम को कमाई होती है। हालांकि यह कमाई इस बात पर भी निर्भर करता है कि टीम कितनी पॉपुलर है।
मर्चेंडाइज
फ्रेंचाइजी के अलावा मर्चेंडाइज के जरिये भी आईपीएल टीम पैसा कमाती है। आईपीएल की टीम अपनी पॉपुलेरिटी के लिए लोगो वाले टीशर्ट, ग्लब्स, हेलमेट, झंडे, पेन आदि बेचती है। टीम यह सब सामान अपने अधिकारिक वेबसाइट पर बेचती है।
इन वेबसाइट पर आईपीएल के फैंस प्रोडक्ट खरीदते हैं जिससे टीम की कमाई होती है।
प्राइज मनी
आईपीएल में सभी टीमों को प्राइज मनी मिलती है। यह प्राइज मनी उन्हें प्वाइंट्स टेबल के आधार पर मिलती है। इसमें विजेता टीम और रनर-अप टीम को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है। इस साल माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 के विजेता को 30 करोड़ रुपये मिल सकता है। वहीं जो टीम रनर-अप रहेगी उसे 10 करोड़ रुपये मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।