Bigg Boss 19 के लिए Salman Khan को कितने मिल रहे हैं पैसे, अब तक के सीजन से कितना कमाया?
जब से सीजन 19 का टीजर रिलीज हुआ है तब से ही वे चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस (Big Boss 19 Salman Khan Charges) में हमेशा से ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बड़ा चेहरा रहे हैं। जानते हैं कि उन्हें इस सीजन के लिए कितने पैसे मिलेंगे। वहीं अब तक के सीजन के लिए कितने पैसे मिल चुके हैं।

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 (Big Boss 19 Salman Khan Charges) का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस शो के बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हमेशा से बड़े चेहरे रहे हैं। टीजर रिलीज होने के बाद से ही ये चर्चा में बना हुआ है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस शो से लंबे समय से जुड़े हुए हैं।
कितना मिल रहा है सलमान खान को पैसा?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान को बिग बॉस सीजन 19 के लिए 300 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।सलमान खान को छोड़कर शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को मोटी राशि दी जाती है।
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 18 में सलमान खान को 60 करोड़ रुपये दिए गए थे। ये भारत के सबसे महंगे शो में शामिल है। वहीं टीआरपी के मामले में भी ये सबसे आगे रहता है।
आइए जानते हैं कि बिग बॉस के पिछले शो के लिए कितने पैसे दिए गए हैं।
कितने मिले पैसे?
मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान को एक शो के लिए 6 करोड़ रुपये और शनिवार और रविवार में होने वाले शो के लिए 12 करोड़ प्रति एपिसोड दिया जाता है।
बिग बॉस 16 के सलमान को पूरे सीजन के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए गए थे। इतनी रकम मिलने से सलमान खान ने साफ माना कर दिया था।
ऐसे ही बिग बॉस 15 के लिए उन्हें 350 करोड़ रुपये और हर विकेंड एपिसोड के लिए 15 करोड़ रुपये दिए जाते थे।
बिग बॉस 14 के लिए वे 20 करोड़ रुपये और बिग बॉस 13 के लिए 15 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:-New Rules: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर क्या होगा असर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।