Cash Limit Home: घर में कितना रख जा सकता है कैश, क्या कहता है नियम?
cash limit home India कई बार हमारे सामने इनकम टैक्स के रेड की खबर आती है। जिसमें ये बताया जाता है कि करोड़ों रुपये का कैश बरामद किया गया है। ऐसी खबरें सुनकर हमारे मन में ये सवाल उठता है कि घर में कितने कैश रखने की अनुमति है। वहीं कब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का खतरा रहता है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स ने पैसों से जुड़े अलग-अलग नियम बनाए हैं। जिससे धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का खतरा कम हो जाए। इनकम टैक्स द्वारा कैश ट्रांसफर या लेन-देन और पेमेंट को लेकर भी एक लिमिट तय की है।
इस लिमिट से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने पर आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आ सकती है। इसलिए पैसों के ट्रांजेक्शन को लेकर एक ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।
हमारे मन में अक्सर ये सवाल उठता है क्या ट्रांसफर लिमिट जैसे ही क्या घर में कैश रखने पर भी कोई लिमिट है?
कितना कैश रखने की है अनुमति?
आपको बता दें कि इनकम टैक्स ने घर में कैश रखने को लेकर कोई नियम तय नहीं किया है। आप अपने घर में कितना भी कैश रख सकते हैं। हालांकि घर में मौजूद कैश या पैसे कहां से आए, इसे लेकर सबूत होना जरूरी है। नहीं तो आपको इनकम टैक्स का खतरा हो सकता है।
क्योंकि ऐसा कैश गैर कानूनी माना जा सकता है। इसे लेकर आप पर केस भी हो सकता है।
देना पड़ेगा 78% जुर्माना
ऐसे पैसे जिसका आपको सोर्स ना पता हो। वे अनडिस्कलोज्ड इनकम मानी जाती है। वहीं ऐसी रकम पर आपको 78 फीसदी तक टैक्स या जुर्माना देना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा अपने पास आए पैसे और किसी को पैसे भेजने का एक प्रूफ रखें।
वहीं पक्का बिल लेना भी काफी जरूरी है। ऐसी ही घर में सोना रखने पर भी लिमिट तय की गई है।
घर में कितना रख सकते है सोना?
हमारे देश में सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं है, बल्कि ये निवेशकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसकी लिमिट जान लें। ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी ना हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।