सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI,PNB,HDFC और ICICI Bank में कितना बार कर सकते हैं मुफ्त में ATM से पैसों की निकासी, जानिए पूरी डिटेल

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 06:31 PM (IST)

    आप महीने में एक निश्चित संख्या तक एटीएम से मुफ्त में नकदी निकाल सकते हैं। हालांकि मुफ्त लेनदेन की संख्या आपके द्वारा चुने गए बचत खाते के प्रकार पर निर्भर करती है। एक निश्चित सीमा से ऊपर बैंक वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं सहित आगे के लेनदेन के लिए शुल्क लेते हैं। अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो मुफ्त लेनदेन और शुल्क अलग-अलग होते हैं।

    Hero Image
    How many times can you withdraw money from ATM for free in SBI, PNB, HDFC and ICICI Bank

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आप चाहें किसी भी बैंक के ग्राहक हों बैंक आपको हर महीने एक निर्धारित संख्या तक ही एटीएम से बिना चार्ज लिए नकद निकासी की इजाजत देता है। हालांकि मुफ्त ट्रांजैक्शन की संख्या कितनी होगी यह चुने गए बचत खाते के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब निर्धारित सीमा पार हो जाती है, तो बैंक वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं सहित किसी भी अतिरिक्त लेनदेन पर शुल्क लगाते हैं। यदि निकासी किसी अन्य बैंक के एटीएम से की जाती है तो मुफ्त लेनदेन और शुल्क अलग-अलग होते हैं।

    आज हम आपको एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के नवीनतम एटीएम निकासी शुल्क के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह जानकारी बैंकों की आधिकारीक वेबसाइट से जुटाई गई है।

    एसबीआई में कितना लगता है एटीएम निकासी शुल्क?

    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 25,000 रुपये तक की औसत मासिक शेष राशि के लिए एसबीआई एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय सहित) देता है।

    निर्धारित सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन के लिए एसबीआई एटीएम पर 10 रुपये + जीएसटी और अन्य बैंक एटीएम पर 20 रुपये + जीएसटी चार्ज लगता है।

    पीएनबी में कितना लगता है एटीएम निकासी शुल्क?

    पीएनबी मेट्रो और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में स्थित पीएनबी एटीएम पर प्रति माह 5 मुफ्त लेनदेन ग्राहकों को देता है। निर्धारित सीमा के बाद, प्रत्येक लेनदेन पर 10/- रुपये + टैक्स लगाया जाता है।

    अन्य बैंक एटीएम पर, पीएनबी मेट्रो शहरों में तीन मुफ्त लेनदेन और गैर-मेट्रो शहरों में पांच मुफ्त लेनदेन की इजाजत देता है। इसके बाद बैंक, वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये प्लस टैक्स और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 9 रुपये प्लस टैक्स लेता है।

    एचडीएफसी बैंक में कितना लगता है एटीएम निकासी शुल्क?

    एचडीएफसी बैंक अपने एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन की इजाजत देता है। अन्य बैंकों में बैंक मेट्रो स्थानों पर तीन मुफ्त लेनदेन की पेशकश करता है। जिसके बाद नकद निकासी के लिए 21 रुपये और टैक्स लिया जाता है।

    आईसीआईसीआई बैंक एटीएम निकासी शुल्क?

    जब मुफ्त निकासी की बात आती है, तो आईसीआईसीआई बैंक अन्य बैंकों की तरह ही 3 और 5 लेनदेन मुफ्त देता है। इसके बाद 20 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपये प्रति गैर वित्तीय लेनदेन का चार्ज लगता है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें