क्या है जामनगर रिफाइनरी की कीमत, रिलायंस ग्रुप की कमाई का सबसे बड़ा जरिया, मुनीर क्यों बनाना चाहता है निशाना
Jamnagar Refinery Importance गुजरात के जामनगर में स्थित RIL रिफाइनरी का दुनियाभर में नाम है। जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी और इंटीग्रेटेड सिंगल-साइट रिफाइनरी है जो हर दिन 1.4 मिलियन बैरल कच्चे तेल को रिफाइन करने की क्षमता रखती है। इस रिफाइनरी ने दुनियाभर में उत्पादित 216 से ज्यादा विभिन्न ग्रेडों के कच्चे तेल को प्रोसेस्ड और रिफाइन किया जाता है।

नई दिल्ली। सैन्य संघर्ष और युद्ध में कई बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। पाकिस्तानी सेना के जिहादी जनरल असीम मुनीर ने यह फिर से साबित कर दिया है। दरअसल, अमेरिका दौरे के दौरान मुनीर ने भारत समेत पूरी दुनिया को परमाणु युद्ध की धमकी दे डाली। इस जिहादी जनरल मुनीर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर रिफाइनरी को निशाना बनाने तक की बात भी कही। गुजरात स्थित यह रिफाइनरी, दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी है।
जामनगर रिफाइनरी को RIL जामनगर या RPL जामनगर से नाम से भी जाना जाता है। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई बिजनेस हैं, लेकिन इस कंपनी का सबसे बड़ा कैश जनरेटर पेट्रोकेमिकल बिजनेस है। जामनगर रिफाइनरी साल 1999 में शुरू हुई थी। आइये आपको बताते हैं आखिर भारत और मुकेश अंबानी के लिए यह रिफाइनरी क्या मायने रखती है और जिहादी जनरल असीम मुनीर इसे क्यों निशाना बनाना चाहता है।
रिफाइनरी को क्यों कहते हैं 'जामनगर का ज्वैल'
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स को रिकॉर्ड 30 महीनों में तैयार करके चालू किया गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की गुजरात के जामनगर स्थित रिफाइनरी में 25 दिसंबर 1999 से कामकाज शुरू हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी ने पेट्रोकेमिकल और रिफाइन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के घरेलू विनिर्माण के नजरिये से जामनगर में इस रिफाइनरी की नींव रखी थी।
उस वक्त मुकेश अंबानी ने इस परियोजना की ज़िम्मेदारी ली थी और रिकॉर्ड 30 महीनों में रिफ़ाइनरी को चालू कर दिया था। जामनगर रिफाइनरी को बनाने में उस वक्त 3.4 बिलियन डॉलर (करीब 30,000 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे। इस रिफाइनरी की बदौलत गुजरात के एक छोटे-से शहर जामनगर की सूरत ही बदल गई, अब इस शहर को “रिलायंस परिवार का रत्न” के रूप में जाना जाता है।
दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिंगल-साइट रिफाइनरी
जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे इंटीग्रेटेड सिंगल-साइट रिफाइनरी है, जो हर दिन 1.4 मिलियन बैरल कच्चे तेल को रिफाइन करने की क्षमता रखती है और इसका कॉम्पलेसिटी इंडेक्स 21.1 है - जो दुनिया में सबसे अधिक है। इस रिफाइनरी ने दुनियाभर में उत्पादित 216 से ज्यादा विभिन्न ग्रेडों के कच्चे तेल को प्रोसेस्ड और रिफाइन किया जाता है, संभवतः ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली यह दुनिया में एकमात्र रिफाइनरी है।
मुनीर की गीदड़भभकी
पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अमेरिका में अप्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ परमाणु जंग छेड़ने की धमकी दी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की जामनगर रिफाइनरी को निशाना बनाने का ऐलान किया है। यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने भारत के आर्थिक ढांचे पर सीधा हमला करने की बात कही।
जिहादी जनरल असीम मुनीर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में कहा, जिसमें कुरान की आयत के साथ RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तस्वीर थी। मुनीर ने कहा कि मई में हुए भारत-पाक तनाव के दौरान उसके इशारे पर ही ये पोस्ट छापा गया था, ताकि भारत को "अगली बार क्या होगा" का मैसेज दिया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।