Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI, HDFC और ICICI Bank की वेबसाइट से कैसे खरीदें Sovereign Gold Bond? जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 01:09 PM (IST)

    How to Purchase Sovereign Gold Bond online एचडीएफसी बैंक एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक और अन्य बैंकों की वेबसाइट से आप आसानी से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। इसकी नई किस्त हाल ही में जारी की गई और कोई भी निवेशक 15 सितंबर तक ही इसमें निवेश कर सकता है। SGB की कीमत 5923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।

    Hero Image
    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। How to Purchase Sovereign Gold Bond online from SBI, HDFC and ICICI Bank: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की लेटेस्ट किस्त जारी कर दी गई। कोई भी व्यक्ति इसमें 15 सितंबर, 2023 तक निवेश कर सकता है। SGB की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की गई है। अगर आप ऑनलाइन एसजीबी में निवेश करते हैं तो 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट सरकार की ओर से दिया जाता है। आप इन्हें बैंक की वेबसाइट्स के जरिए ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SGB, SBI की वेबसाइट से ऑनलाइन कैसे खरीदें?

    अगर आप पहली बार एसबीआई की वेबसाइट से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

    रजिस्ट्रेशन

    • सबसे पहले आपके एसबीआई की नेट बैंकिंग पर लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद मेन मैन्यू में जाकर ई-सर्विस पर क्लिक करें।
    • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रजिस्ट्रर का विकल्प का चयन करें।
    • ऑटोफिल न आ रहे डेटा को भरें और नॉमिनेशन दर्ज करें।
    • इसके बाद एनएसडीएल और सीडीएसएल जहां आपका डीमैट अकाउंट है उसे सिलेक्ट करें।
    • इसके बाद डीपी आईडी, क्लाइंट आईडी और सबमिट टैब पर क्लिक करें।
    • फिर जानकारी को कन्फर्म करें और सबमिट पर क्लिक करें।

    SBI में ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कैसे खरीदें?

    • सबसे पहले एसबीआई की नेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
    • ई-सर्विस मेन मेन्यू पर क्लिक करें।
    • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर क्लिक करें।
    • इसके बाद 'Purchase' टैब पर क्लिक करें।
    • नियम व शर्तों का चयन करें और प्रोसिड पर क्लिक करें।
    • फिर जिकने SGB खरीदने हैं उसकी संख्या दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
    • इसके बाद ओटीपी दर्ज कर कन्फर्म पर क्लिक करें।
    • फिर अलग पेज खुल जाएगा, जहां एसजीबी के बारे में जानकारी दी हुई होगी।

    HDFC Bank से ऑनलाइन कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

    • एचडीएफसी नेट बैंकिंग के जरिए लॉग इन करें।
    • मेन्यू बार में जाकर 'Offers' के टैब पर क्लिक करें।
    • SGB पर 'BuyNow' क्लिक करें।
    • इसके बाद पॉप अप मैसेज आएगा, उस पर ओके क्लिक करें।
    • फिर एक अन्य पॉप मैसेज आएगा, जहां लिखा होगा कि आपका डीमैट एक्टिव होना चाहिए। इस पर भी क्लिक करें।
    • फिर कस्टमर आईडी,जन्मतिथि, पता और पैन नंबर जैसी जानकारियां अपने आप भरी आएगी।
    • इसके बाद SGB की जितनी यूनिट्स आप खरीदना चाहते हैं। वह दर्ज करें। यहां नॉमिनी क नाम दर्ज करना भी जरूरी है।
    • इसके नियम और शर्तों पर ओके कर, जनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
    • ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।

    ICICI Bank से ऑनलाइन कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

    • इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के जरिए लॉग इन करें।
    • इसके बाद 'Invest and Insure' पर क्लिक करें।
    • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सिलेक्ट करें।
    • फिर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
    • इसके बाद भुगतान करें।