Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    multibagger stock: आठ साल में 2700% रिटर्न! इस शेयर में आपने 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज 28 लाख मिलते

    Updated: Fri, 23 May 2025 02:16 PM (IST)

    multibagger stocks शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न की उम्मीद सभी निवेशकों को होती है। हम सभी को ऐसे शेयरों की तलाश होती है जिसमें मल्टीबैगर रिटर्न मिल जाए। इस शेयर ने अपने निवेशकों को ऐसा ही मुनाफा दिया है। 2017 में आए इसके IPO में लगाए आपके एक लाख रुपए आठ 28 लाख बन चुके होते। कंपनी अब तक दो बार बोनस का भी ऐलान कर चुकी है।

    Hero Image
    जानिए महज 8 साल में कैसे बन गए 1 लाख रुपये के 27 लाख

    नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड ने अपने निवेशकों को मालामाल (multibagger stocks) कर दिया है। इसके आईपीओ में लगाए गए एक लाख रुपये की वैल्यू अब 27 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी है। वह भी सिर्फ आठ साल में। आइए जानते हैं कि BSE के निवेशकों को इतना फायदा (stock market investment) कैसे मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीओ में मिला एक BSE share 9 शेयरों में बदला

    BSE Ltd साल 2017 में आईपीओ लेकर आई थी। इसका इश्यू प्राइस 806 रुपये था। पांच साल बाद, मार्च 2022 में इसने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर की घोषणा की। हर एक शेयर पर इसने दो बोनस शेयर दिए। इस तरह एक शेयर के बदले शेयरधारक के पास कंपनी के तीन शेयर हो गए।

    अब इसने एक बार फिर बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इस बार भी हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर मिलेंगे। इस तरह आईपीओ में मिला एक शेयर अब नौ शेयरों में बदल चुका है। बीएसई के शेयरों की फेस वैल्यू दो रुपये है।

    आईपीओ प्राइस अब 27.45 गुना हुआ

    आईपीओ में इश्यू प्राइस 806 रुपये था। इस समय बीएसई के एक शेयर की कीमत (दोपहर 2 बजे) 2459 रुपये है। यानी नौ शेयरों की वैल्यू 22,131 रुपये (BSE share return) हो गई है। यह BSE IPO issue price का 27.45 गुना है।

    इस बार बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तारीख 23 मई 2025 रखी गई है। टी+1 सेटलमेंट के तहत जिन निवेशकों के पास 22 मई तक इसके शेयर थे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे। सोमवार, 26 मई तक शेयरधारकों को ये बोनस शेयर एलॉट हो जाएंगे। अगले दिन, यानी 27 मई से शेयर बाजार में उनकी ट्रेडिंग की जा सकेगी।

    बीएसई के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुए थे और वहीं इनकी ट्रेडिंग होती है। पिछले कारोबारी दिन, गुरुवार को बीएसई के शेयर 6996.50 रुपये पर बंद हुए थे। शुक्रवार सुबह बाजार खुला तो इसके शेयर भाव 2,358 रुपये थे। भाव में 66% की यह गिरावट बोनस शेयरों के कारण ही हुई।

    कंपनी हर साल दे रही है डिविडेंड

    बीएसई मैनेजमेंट ने 14 मई 2025 को प्रति शेयर 23 रुपये डिविडेंड देने की भी घोषणा की थी। उससे पहले 14 जून 2024 को प्रति शेयर 15 रुपये डिविडेंड दिया गया था। 3 फरवरी 2017 को लिस्टिंग के बाद कंपनी हर साल डिविडेंड देती आ रही है। जुलाई 2019 और सितंबर 2023 में इसने शेयर बायबैक भी किए थे।

     

    comedy show banner
    comedy show banner