Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हैं पेटीएम और विप्रो के तिमाही नतीजे, शेयरों पर क्या दिख रहा असर?

    विप्रो ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों का एलान किया था। आईटी फर्म ने समेकित शुद्ध लाभ में 24.4 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया। पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस ने 31 दिसंबर 2024 को खत्म तीसरी तिमाही में समेकित घाटा कम होकर 208.5 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 20 Jan 2025 11:53 AM (IST)
    Hero Image
    शानदार तिमाही नतीजों का असर विप्रो के शेयरों पर भी दिख रहा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज आईटी फर्म विप्रो और फिनटेक फर्म पेटीएम ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जा कर दिए हैं। इन दोनों ही कंपनियों के नतीजों पर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। खासकर, विप्रो के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विप्रो के तिमाही नतीजे कैसे रहे?

    विप्रो ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों का एलान किया था। आईटी फर्म ने समेकित शुद्ध लाभ में 24.4 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया। यह 3,354 करोड़ रुपये रहा। देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के टॉप एग्जीक्यूटिव्स ने 2025 के और भी ज्यादा बेहतर होने का अनुमान जताया।

    विप्रो के शेयरों का हाल

    शानदार तिमाही नतीजों का असर विप्रो के शेयरों पर भी दिख रहा है। उसका शेयर बीएसई पर 8.33 प्रतिशत बढ़कर 305.35 रुपये और एनएसई पर 8.31 प्रतिशत बढ़कर 305.40 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते इसमें कुछ करेक्शन हुआ। दोपहर करीब 12 बजे तक विप्रो के शेयर 6.38 फीसदी की बढ़त के साथ 299.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। विप्रो का मार्केट कैप 3.20 लाख करोड़ रुपये है।

    पेटीएम के तिमाही नतीजे कैसे रहे?

    पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस ने 31 दिसंबर, 2024 को खत्म तीसरी तिमाही में समेकित घाटा कम होकर 208.5 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है। कंपनी ने कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 221.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पेटीएम के परिचालन से राजस्व 35.8 प्रतिशत घटकर 1,827.8 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा कि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    पेटीएम के शेयरों का हाल

    पेटीएम के शेयर आज यानी सोमवार (20 जनवरी 2025) को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान पेटीएम के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक तेजी देखी जा रही थी। हालांकि, उसके बाद इसमें मुनाफावसूली के चलते मामूली उतार-चढ़ाव दिखा। पिछले एक महीने के दौरान पेटीएम के शेयरों ने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन, पिछले एक महीने में इसमें लगभग 5 फीसदी का करेक्शन हुआ है। पेटीएम का मार्केट कैप 57.28 हजार करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें : Kotak Bank Share Price: रॉकेट बने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर, जानें किस वजह से आई तूफानी तेजी