MamaEarth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer ने जारी किए सितंबर तिमाही के नतीजे, 93 प्रतिशत बढ़ा नेट प्रॉफिट
हाल ही में लिस्ट हुए एफएमसीजी ब्रांड मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी के मालिक होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने आज दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। नतीजों के मुताबिक कंपनी का टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट (PAT) करीब दोगुना होकर 29.43 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का PAT 15.19 करोड़ रुपये था।
पीटीआई, नई दिल्ली। हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए एफएमसीजी ब्रांड मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी के मालिक होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd) ने आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की।
नतीजों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेट प्रॉफिट आफट टैक्स (PAT) लगभग दो गुना बढ़कर 29.43 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का PAT 15.19 करोड़ रुपये था।
परिचालन से 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ा राजस्व
होनासा कंज्यूमर ने बताया कि कंपनी का परिचालन से राजस्व चालू वित्त की दूसरी तिमाही में 20.85 प्रतिशत बढ़कर 496.10 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 410.49 करोड़ रुपये पर था।
सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 463.98 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 18.25 फीसदी अधिक है।
21 प्रतिशत से अधिक बढ़ी कुल कमाई
सितंबर तिमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी की कुल आय 21.09 प्रतिशत बढ़कर 503.18 करोड़ रुपये हो गई। मामाअर्थ के अध्यक्ष और सीईओ वरुण अलघ ने कहा,
होनासा बाजार में शानदार वृद्धि देने और कंपनी के लाभप्रदता पोर्टफोलियो में लगातार सुधार करने में सक्षम रहा है। वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में हमारा कारोबार साल-दर-साल 33 प्रतिशत बढ़ा है, जो भारत में एफएमसीजी कंपनियों की औसत वृद्धि का 3.8 गुना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।