Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home loan Rates: कौन-सा बैंक ले रहा है होम लोन पर सबसे कम ब्याज? चेक करें लेटेस्ट रेट

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:24 PM (IST)

    home loan interest rate होम लोन के जरिए अपना मनपसंद घर आसानी से खरीदा जा सकता है। लेकिन इसमें आपको घर की कीमत के साथ-साथ ब्याज भी देना पड़ जाता है। अगर आप भी हाल-फिलहाल में होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं। तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का हो सकता है। आज हम जानेंगे कि कौन-से बैंक होम लोन पर सबसे कम ब्याज ले रहे हैं।

    Hero Image
    कौन-सा बैंक ले रहा है होम लोन पर सबसे कम ब्याज?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। होम लोन के जरिए आप घर भी खरीद लेते हैं, वहीं नए घर के खर्च का भार आपके सेविंग पर भी कम पड़ता है। होम लोन की अवधि आमतौर पर काफी लंबी रहती है। ऐसे में हर कोई चाहेगा कि उसे कम से कम ईएमआई या ब्याज देना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम ऐसे बैंक के बारे में जानेंगे जो होम लोन पर सबसे कम ब्याज ले रहे हैं। हालांकि हम ये सलाह देंगे कि लोन लेने से पहले बैंक की वेबसाइट पर ब्याज दर एक बार फिर चेक कर लें। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बैंक प्री-क्लोजर या फोरक्लोजर चार्ज कितना वसूल रही है।

     सबसे कम ब्याज लेने वाले बैंक

    सभी बैंकों में से एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोन पर सबसे ज्यादा ब्याज वसूल रहा है। बैंक अपने ग्राहकों से 8.25 फीसदी ब्याज ले रही है।

    इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक होम लोन पर 8.70 फीसदी तक ब्याज ले रही है। रेपो रेट में बदलाव से पहले ये दर 9.55 फीसदी था।

    ICICI बैंक होम लोन पर 9 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है।

    पंजाब नेशनल बैंक होम लोन पर 8.50 फीसदी ब्याज ले रहा है।

    इसके साथ ही इंडियन बैंक 8.95 फीसदी और बैंक ऑफ इंडिया 7.90 फीसदी तक ब्याज ले रहा है।

    इन सभी बैंकों में से बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन पर 7.85 फीसदी ब्याज ले रहा है।

    ऐसे भी कम कर सकते हैं ईएमआई

    अगर आप ईएमआई ज्यादा से ज्यादा कम करना चाहते हैं, तो अपने डाउनपेमेंट की वैल्यू को बढ़ा दें। जिससे आप बैंक से कम अमाउंट का लोन लेंगे। वहीं ईएमआई भी कम हो जाएगी। इसके साथ ही क्रेडिट स्कोर अगर अच्छा हो, तो भी बैंक या वित्तीय संस्थान कम ब्याज पर दें देती है। 

    वहीं जब भी आपके पास एकमुश्त पैसे आएं, तो ये पैसे लोन चुकाने में निवेश कर दें। इससे आपका प्रिंसपिल अमाउंट कम हो जाएगा। वहीं आपको भविष्य में ईएमआई भी कम देना होगा।