Business News Highlights March 14: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी में 1.45% की बढ़त
यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि आपको सबसे पहले जानकारी दी जाए। इसीलिए, हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा खबरों से अपडेट रहें।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला था, जो अब कम होने लगा है। बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें कम हुई थीं, जो सोमवार को और भी घट गईं। सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेल की कीमतों में लगभग 4 डॉलर प्रति बैरल तक की गिरावट देखी है। यह एक अच्छा संकेत है। वहीं, शेयर बाजारों में अस्थिरता तो बनी हुई है लेकिन इसके बावजूद शेयर बाजार बेतहर करने की कोशिश में दिख रहे हैं। ऐसे में व्यापार से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी (Business News Today March 14) आपको यहां मिलेगी। यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे।
सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स 935.72 अंक या 1.68 फीसदी चढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 240.85 अंक या 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 16,871.30 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के घाटे वाले शेयर
DRREDDY (3957.20, -0.44 %)
RBI के फैसलों का दिखा असर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसलों का असर पेटीएम और एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर दिख रहा है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में सोमवार को और गिरवाट दर्ज की गई जबकि एचडीएफसी बैंक के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है।
800 अंकों के करीब तक चढ़ा सेंसेक्स
सेंसेक्स 749.54 अंक या 1.35 फीसदी बढ़कर 56,299.84 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में INFY (1878.50, +3.08 %) सबसे ज्यादा मुनाफे में है।
निफ्टी के टॉप- 5 गेनर
सेंसेक्स के टॉप- 5 शेयर
HDFCBANK (1439.30, +3.03 %)
सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े
सेंसेक्स 483.27 अंक या 0.87 फीसदी बढ़कर 56,033.57 अंक पर पहुंचा। सेंसेक्स में HDFCBANK (1432.10, +2.51 %) सबसे ज्यादा मुनाफे में है। वहीं, निफ्टी 104.50 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 16,734.95 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में INFY टॉप गेनर है।
पेटीएम शेयर 13% गिरे
पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई के प्रतिबंध के बाद पेटीएम के शेयर 13 प्रतिशत गिर गए हैं।
शेयर बाजार
सेंसेक्स 376.58 अंक या 0.68 फीसदी बढ़कर 55,926.88 अंक पर पहुंचा। सेंसेक्स में HDFCBANK (1433.30, +2.60 %) सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला शेयर है। वहीं, निफ्टी 74.35 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 16,704.80 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में भी HDFCBANK टॉप गेनर है।
शेयर बाजार को लेकर एक्सपर्ट की राय
संतोष मीणा, शोध प्रमुख, स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने कहा, "एफओएमसी बैठक और रूस-यूक्रेन मामला इस सप्ताह प्रमुख वैश्विक कारक होंगे। रूस-यूक्रेन मामले पर अभी भी अनिश्चितताएं हैं जबकि 16 मार्च को महत्वपूर्ण एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक का परिणाम आना है।" उन्होंने कहा, "इन सब के बीच कच्चे तेल की कीमतें और FIIs का व्यवहार भी भारतीय बाजार के लिए महत्वपूर्ण कारक होंगे।"
शेयर बाजार मामूली तेजी
शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स 165.2 अंक या 0.30 फीसदी चढ़कर 55,715.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 20.90 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 16,651.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।
बाजार पर किन फैक्टर्स का दिख सकता है असर
विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह बाजार में रूस-यूक्रेन संघर्ष, यूएस फेड ब्याज दर निर्णय और घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़े का असर देखने को मिलेगा। बाजार के जानकारों का मानना है कि मौजूदा प्रतिकूल परिस्थितियों के कम होने तक शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है।
रूस छोड़ने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का प्लान!
सैकड़ों कंपनियां रूस के साथ व्यापारिक संबंधों को तोड़ने या सीमित करने का ऐलान कर चुकी हैं। ऐसा यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण हो रहा है। लेकिन, अब रूस ने उन कंपनियों पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है, जो रूस छोड़ने वाली हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में कहा कि यदि विदेशी कंपनियां रूस में उत्पादन बंद कर देती हैं, तो उन्होंने "बाहरी प्रबंधन लाने और फिर इन कंपनियों को काम करने के इच्छुक लोगों को सौंपने" की योजना बनाई है।
कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी
रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण तेल की कीमतों में आया उछाल बीते सप्ताह थोड़ा कम हुआ और अब सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेल की कीमतों में और गिरावट आई। तेल की कीमतें लगभग 4 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गईं। सोमवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 4.12 डॉलर या 3.6% की गिरावट के साथ 108.55 डॉलर प्रति बैरल (0115 जीएमटी) पर था। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स 3.93 डॉलर या 3.7% की गिरावट के साथ 105.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से दोनों अनुबंधों में वृद्धि हुई थी, जिसके बाद यह इस वर्ष के लिए लगभग 40% ऊपर हैं।