वंदे भारत और LHB कोच के पहिए बनाएगी ये छोटी सी कंपनी, ऐसा करने वाली पहली MSME; 100 रुपए से कम है शेयर का दाम
हिल्टन मेटल फोर्जिंग लिमिटेड (Hilton Metal Forging LTD) अब वंदे भारत और एलएचबी कोच के पहिए बनाएगी। कंपनी की शेयर कीमत 70.89 रुपये है। हिल्टन मेटल फोर्जिंग वित्त वर्ष 26 में 3,000 से अधिक और वित्त वर्ष 27 में 12,000 से अधिक जाली रेलवे वैगन व्हीलसेट तैयार करेगी। कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 20,000 व्हीलसेट प्रति वर्ष है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो "मेक-इन-इंडिया" पहल के तहत मान्यता प्राप्त करने वाली पहली निजी एमएसएमई (MSME innovation) बन गई है।
ये कंपनी जिसका शेयर 100 रुपए से कम है ट्रेन के पहिए बनाएगी।
हिल्टन मेटल फोर्जिंग (Hilton Metal Forging Ltd) अब वंदे भारत और LHB कोच के पहिए बनाएगी। हिल्टन मेटल फोर्जिंग स्टॉक मार्केट में लिस्ट है। हिल्टन मेटल फोर्जिंग शेयर की कीमत 70.89 रुपय् है। वित्त वर्ष 26 में कंपनी 3,000 से अधिक जाली रेलवे वैगन व्हीलसेट तैयार करेगी। वहीं वित्त वर्ष 27 में इसे बढ़ाकर 12,000 से अधिक यूनिट करेगी। हिल्टन हर साल 20,000 व्हीलसेट की कुल स्थापित क्षमता के साथ खुद को रेलवे के पार्ट्स के प्रमुख दिग्गज के रूप में स्थापित कर रही है। कंपनी सरकार के आधुनिक और आत्मनिर्भर रेल नेटवर्क का सपोर्ट कर रही है। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हिल्टन मेटल फोर्जिंग "मेक-इन-इंडिया" पहल के तहत इस तरह की मान्यता प्राप्त करने वाली पहली निजी एमएसएमई बन गई है।
बयान के अनुसार, हिल्टन मेटल फोर्जिंग लिमिटेड को वंदे भारत और एलएचबी फोर्ज्ड व्हील विकास की व्यवहार्यता और उत्पादन क्षमता के लिए भारतीय रेलवे की प्रमुख गुणवत्ता आश्वासन एजेंसी राइट्स लिमिटेड से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब भारतीय रेलवे बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है, जिसमें आने वाले सालों में 40,000 पारंपरिक रेल डिब्बों को वंदे भारत मानकों (एलएचबी प्लेटफॉर्म) में बदलने की योजना है। 2025-26 के लिए रेल बजट आवंटन 2.65 लाख करोड़ रुपये है, जो रेल बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
हिल्टन मेटल फोर्जिंग शेयर प्राइस
हिल्टन मेटल फोर्जिंग के शेयर की कीमत वर्तमान में ₹70.16 है, जिसका मार्केट कैप ₹168 करोड़ है। शेयर की कीमत का इतिहास देखें तो पता चलता है कि इसका 52-सप्ताह का हाई लेवल ₹123.25 है और लो लेवल ₹51.20 है। हाल के प्रदर्शन की बात करें तो शेयर में 1.32% की गिरावट आई है और यह ₹70.16 पर कारोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह में यह 2.60% गिरा है, जबकि पिछले तिमाही में 7.33% और पिछले वर्ष में 35.28% की गिरावट दर्ज की गई है।
हिल्टन मेटल फोर्जिंग लिमिटेड के बारे में
हिल्टन मेटल फोर्जिंग लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो स्टील फोर्ज्ड एलिमेंट बनाती है। वे फ्लैंग्स, फिटिंग्स और ऑयलफील्ड/समुद्री उत्पादों सहित कई तरह का उत्पादन करती है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।