Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm ले आया कमाल का फीचर, अब छिप जाएगी पेमेंट हिस्ट्री; ये है पूरा प्रोसेस

    पेमेंट ऐप Paytm अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लाया है। ऐप में एक नया फीचर लाया गया है। इसके जरिए आप पेटीएम की पेमेंट हिस्ट्री को छुपा सकेंगे। वहीं जब चाहे फिर से इस हिस्ट्री काे शो कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि इस फीचर को कैसे शुरू कर सकते हैं? इसका क्या प्रोसेस है?

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Wed, 21 May 2025 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    Paytm का नया फीचर अब ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को छुपाना हुआ आसान

    नई दिल्ली। Paytm ऐप का इस्तेमाल लेन-देन के लिए किया जाता है। इसके अलावा इस ऐप के जरिए पैसों से जुड़ा अलग-अलग काम हो सकता है। पेटीएम कुछ दिन पहले ही एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिए आप ट्रांजैक्शन यानी लेन-देन की हिस्ट्री को छुपा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इसका आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको Paytm ऐप खोलना होगा।

    स्टेप 2- यहां आपको Balance and History का ऑप्शन दिया जाएगा। इस पर क्लिक करें।

    स्टेप 3- अब उस लेन-देन या ट्रांजेक्शन का चयन करें, जिसे आप छुपाना चाहते हैं। उस ट्रांजेक्शन पर लेफ्ट स्वाइप करें।

    स्टेप 4- इसके बाद आपको हाइड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर यस पर टेप करें

    स्टेप 5- अंत में आपके द्वारा चुना गया ट्रांजेक्शन हिस्ट्री से पूरी तरह से हाइड हो जाएगा।

    अनहाइड कैसे करें?

    अगर आप इस ट्रांजेक्शन को अनहाइड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

    स्टेप 1- इसके लिए भी सबसे पहले आपको बैलेंस एंड हिस्ट्री पर जाना होगा।

    स्टेप 2- फिर आपको लेफ्ट साइ़ड पर तीन डॉट दिए है, उस पर क्लिक करें।

    स्टेप 3- इसके बाद आपको व्यू हिडन पेमेंट ऑप्शन को चुना होगा।

    स्टेप 4- अब यूपीआई पिन या बायोमेट्रिक से वेरिफाई करना होगा।

    स्टेप 5- इसके बाद जो ट्रांजेक्शन हाइड की थी, उस पर लेफ्ट स्वाइप करें।

    स्टेप 6- अब अंत में ट्रांजेक्शन अनहाइड करनी होगी।

    इस तरह से आप जब चाहे उस ट्रांजेक्शन को हाइड और अनहाइ़ड कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें:-सिर्फ 50 रुपये की बचत और बन जाएंगे लखपति, कमाल की है ये Post Office Scheme