कोई छेड़ नहीं पाएगा आपका Aadhaar Card ! बस एक SMS से फटाफट लॉक हो जाएगा आपका आधार
How to Lock Aadhaar Card अपना यूआईडी लॉक करने के लिए आपके पास 16 अंकों का वीआईडी नंबर होना चाहिए जो लॉक करने की प्रक्रिया के लिए एक शर्त है। यदि आपके पास वीआईडी नहीं है तो आप एसएमएस सेवा या यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से एक वीआईडी जनरेट कर सकते हैं। आप अपना आधार (UID) अनलॉक करना चाहते हैं तो आप यूआईडीएआई वेबसाइट से ऐसा कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। यह सिर्फ पहचान पत्र न होकर और कई कामों में इस्तेमाल किया जाने लगा है। चाहें नया सिम लेना हो या नया बैंक अकाउंट खुलवाना हो, आधार कार्ड हर जगह इस्तेमाल होने लगा है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपके आधार नंबर की सुरक्षा बढ़ाने और यूआईडीएआई वेबसाइट या एमआधार ऐप के माध्यम से आपके आधार नंबर को लॉक करने का कंट्रोल देता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जुस्को मदद से आप अपने आधार कार्ड को सिक्योर रख सकते हैं।
Aadhaar कार्ड को ऐसे रख सकते हैं सिक्योर
यदि आप अपना आधार (UID) अनलॉक करना चाहते हैं, तो आप यूआईडीएआई वेबसाइट या एमआधार ऐप के माध्यम से नई वीआईडी का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। एक बार जब आपका आधार (यूआईडी) अनलॉक हो जाता है, तो आप इसे यूआईडी, यूआईडी टोकन और वीआईडी का इस्तेमाल करके वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, व्यक्तियों को अपने बैंकों के माध्यम से लेनदेन अलर्ट भी सेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: EPF Balance: पीएफ अकाउंट में कितने पैसे हैं जमा? इन आसान तरीकों से घर बैठे ऐसे करें चेक
आधार को कैसे करें लॉक?
अपना यूआईडी लॉक करने के लिए आपके पास 16 अंकों का वीआईडी नंबर होना चाहिए, जो लॉक करने की प्रक्रिया के लिए एक शर्त है। यदि आपके पास वीआईडी नहीं है, तो आप एसएमएस सेवा या यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से एक वीआईडी जनरेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Voluntary Provident Fund है फायदे का सौदा, जानिए क्यों करना चाहिए इसमें निवेश
इन स्टेप्स को फॉलो कर लॉक करें अपने आधार
- SMS सर्विस का इस्तेमाल कर अपने आधार लॉक करने के लिए 1947 पर एक एसएमएस भेजें: GVID [आपके UID के अंतिम 4 या 8 डिजिट्स].
- यूआईडीएआई की वेबसाइट ( https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock ) पर जाएं।
- "My Aadhaar" टैब के अंतर्गत, "Aadhaar Lock & Unlock services" चुनें।
- "UID Lock" रेडियो बटन चुनें।
- अपने नए डिटेल के आधार पर अपना यूआईडी नंबर, पूरा नाम और पिन कोड दर्ज करें।
- सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
- "Send OTP" पर क्लिक करें या "TOTP" चुनें और "submit" पर क्लिक करें।
- आपकी यूआईडी सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।