Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Types of Aadhaar: कितने तरह का होता है आधार, आपके पास कौन-सा डॉक्यूमेंट

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 08:00 AM (IST)

    आधार कार्ड का इस्तेमाल भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़े काम में होता है। डिजिटल समय में फिजिकल आधार कार्ड के अलावा डिजिटल आधार कार्ड की सुविधा भी मिलती है। आधार कार्ड होल्डर स्मार्टफोन में ऐप के जरिए भी वैलिड आईडी प्रूफ दिखा सकता है। यूआईडीएआई की ओर से चार अलग-अलग तरह के आधार (Types of Aadhaar) उपलब्ध करवाए जाते हैं।

    Hero Image
    अलग-अलग तरह के होते हैं आधार कार्ड

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड का इस्तेमाल भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़े कामों में होता है। क्या आप जानते हैं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारतीय नागरिकों को चार अलग-अलग तरह के आधार कार्ड उपलब्ध करवाता है।

    इस आर्टिकल में यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक, सभी वैलिड आधार कार्ड फॉर्मेट को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

    कितनी तरह का होता है आधार कार्ड (Types Of Aadhaar Card)

    आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card)

    आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) यूआईडीएआई की ओर से आधार कार्ड का लेटेस्ट वर्जन है। आधार पीवीसी कार्ड पर डिजिटल रूप से साइन आधार टैम्पर प्रूफ़ QR कोड होता है।

    इस आधार कार्ड को UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से पाया जा सकता है। आधार पीवीसी कार्ड के लिए 50 रुपये फी लगती है।

    एमआधार (mAadhaar)

    एमआधार (mAadhaar) यूआईडीएआई द्वारा डेवलप ऑफिशियल मोबाइल ऐप है। इस ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

    इस ऐप के साथ आधार कार्ड होल्डर अपने आधार की डिजिटल कॉपी रख सकता है। इस डिजिटल आधार कार्ड में आधार कार्ड होल्डर की डेमोग्राफिक जानकारियों के अलावा, फोटो होती है।

    आधार लेटर (Aadhaar Letter)

    आधार लेटर (Aadhaar Letter) को पेपर पर प्रिंट कर लेमिनेट करवाया जाता है। इस आधार कार्ड पर क्यू आर कोड होता है।

    आधार कार्ड होल्डर द्वारा बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेट करवाया जाता है तो यह आधार कार्ड मेल के जरिए मिलता है। यही आधार लेटर अपडेट के बाद आधार कार्ड होल्डर के एडरेस पर भेजा जाता है।

    ये भी पढ़ेंः Lock Aadhaar Card: आधार कार्ड को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए तुरंत करें ये काम, लॉक हो जाएंगी सारी डिटेल्स

    ईआधार (eAadhaar)

    ईआधार (eAadhaar) आधार कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है। यह आधार कार्ड यूआईडीएआई द्वारा डिजिटली वेरिफाई किया जाता है।

    इस आधार कार्ड पर एक सिक्योर क्यूआर कोड, इशू डेट, डाउनलोड डेट होती है। एक आधार कार्ड होल्डर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ईआधार या मास्क्ड ईआधार यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें