Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आयोजित हुई हेल्थकेयर हीरोज समिट एंड अवॉर्ड्स 2025, कई चिकित्सा विशेषज्ञों और नीति निर्माता हुए शामिल

    बुधवार को जागरण न्यू मीडिया की हेल्थ वेबसाइट ओनली माय हेल्थ ने हीरोज समिट एंड अवार्ड्स 2025 का आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के दौरान देशभर से प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट्स हेल्थकेयर लीडर्स पॉलिसी मेकर्स और कैंसर सर्वाइवर्स शामिल हुए थे। इसका उद्देश्य भारत को कैसर मुक्त बनाना है। कार्यक्रम में कैंसर की रोकथाम समय पर जांच बेहतर इलाज और मरीजों की देखभाल को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

    By Digital Desk Edited By: Mansi Bhandari Updated: Fri, 28 Mar 2025 12:24 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में आयोजित हुई हेल्थकेयर हीरोज समिट एंड अवॉर्ड्स 2025

    नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया की हेल्थ वेबसाइट ओनली माय हेल्थ ने बुधवार को हेल्थकेयर हीरोज समिट एंड अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया। इस वर्ष अवार्ड की थीम ‘फाइटिंग कैंसर टुगेदर’ थी।

    इसका उद्देश्य कैंसर के खिलाफ एकजुट लड़ाई के लिए समाज, चिकित्सा विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर लाना था। यह समिट का पांचवां संस्करण था, जिसमें देशभर से प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट्स, हेल्थकेयर लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स और कैंसर सर्वाइवर्स शामिल हुए। कार्यक्रम में कैंसर की रोकथाम, समय पर जांच, बेहतर इलाज और मरीजों की देखभाल को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने कैंसर से अपनी जंग की कहानी लोगों के साथ शेयर की। उन संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कैंसर निदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

    दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा, "इस मंच पर मौजूद डॉक्टर और सोशल वर्कर्स बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हेल्थ सेक्टर में हमें मिलकर और भी बहुत कुछ करना है। मुझे लगता है कि अंगदान को लेकर भी अधिक जागरूकता फैलानी चाहिए। मैं कोई सलाह नहीं देना चाहता क्योंकि आप सभी अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। मेरी और दिल्ली सरकार की ओर से आपको हर संभव सहयोग मिलेगा।"

    भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, रामदास आठवले ने कहा, "कैंसर आज भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। सरकार इस पर नियंत्रण पाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कई कैंसर अस्पताल और डॉक्टर्स लोगों का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन यह बीमारी अभी भी कम नहीं हो रही है। हमें फिर से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना होगा, जिससे लोग स्वस्थ रहें और बीमारियों से बच सकें।"

    इस महत्वपूर्ण आयोजन में श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सी. श्रीनिवास, आध्यात्मिक गुरु साध्वी प्रज्ञा भारती ने भी शिरकत की। इस दौरान स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टर्स और कॉर्पोरेट लीडर्स को सम्मानित किया गया।

    हेल्थकेयर हीरोज समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 के विजेता

    एक्सीलेंस इन कैंसर डायग्नॉस्टिक्स स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज
    आउटस्टैंडिंग ऑन्कोलॉजी ट्रीटमेंट सेंटर राजीव गांधी कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट
    आउटस्टैंडिंग न्यूट्रिशन सपोर्ट फॉर कैंसर सर्वाइवर्स

    करुणाकेयर फाउंडेशन

    कैम्पेन ऑफ चेंज डीकेएमएस-बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया

    हेल्थ स्टार्टअप ऑफ द ईयर

    खयाल ऐप
    गेम चेंजर्स इन डिजीजी डायग्नोसिस (एडिटर्स चॉइस)  एकम्स-हाइड्रॉक्सी यूरिया ओरल सस्पेंशन फॉर सिकल सेल डिजीज
    बेस्ट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल इन दिल्ली (एडिटर्स चॉइस) पीएसआरआई मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
    मोस्ट ट्रस्टेड क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट (एडिटर्स चॉइस)

    डॉ काशिका जैन

    डिजिटल हेल्थ ट्रेलब्लेजर्स डिजिटल डार्विन
    डिजिटल हेल्थ ट्रेलब्लेज़र्स एका केयर
    मेंटल वेलनेस चैंपियंस आशादीप
    गेम चेंजर्स इन डिजीज डायग्नोसिस स्मार्ट स्कोप सीएक्स बाय पेरिविंकल टेक्नोलॉजीज
    सेल्फलेस सर्विस इन पब्लिक हेल्थ खून
    पायनियर्स इन न्यूट्रिशन एजुकेशन कडल्स फाउंडेशन
    ब्रेकिंग बैरियर्स इन सेक्सुअल हेल्थ अर्पण एनजीओ
    कम्युनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड इन कैंसर केयर कैनहील
    कम्युनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड इन कैंसर केयर समिक्षा फाउंडेशन
    मेंटल हेल्थ सपोर्ट फॉर कैंसर पेशेंट्स इंडियन कैंसर सोसाइटी
    इमर्जिंग लीडर इन ओटोलैरिंगोलॉजी (ईएनटी) अवॉर्ड डॉ एस नम्रता
    यंग विजनरी इन गैस्ट्रोएंटरोलॉजी केयर अवॉर्ड डॉ टी रविकिरण