Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Healthcare Heroes Awards and Conclave 2024 - इन कैटेगरी में हेल्थकेयर हीरो को किया जाएगा सम्मानित

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 06:50 PM (IST)

    Healthcare Heroes Awards and Conclave का चौथा संस्करण 22 फरवरी 2024 को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जहां स्वास्थ्य की दुनिया से संबंधित लोग मौजूद रहेंगे। यह समारोह उन हेल्थकेयर हीरो के लिए है जिन्होंने अपने इनोवेशन से स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए काम किया है। यह समारोह उनके लिए भी है जो अपने तरीके से लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार ला रहे हैं।

    Hero Image
    हेल्थकेयर हीरो को इन कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हेल्थकेयर इनोवेशन कई वजहों से महत्वपूर्ण है। इसका महत्व न केवल हेल्थकेयर डिलिवरी से है बल्कि मरीजों को मिलने वाली बेहतर सुविधा, रोगों का पता लगाने और उसके निवारण से जुड़ा हुआ है। जैसे-जैसे विज्ञान और तकनीक का विकास हो रहा है, उसका लाभ चिकित्सा के क्षेत्र में भी दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्षेत्र में कई ऐसे हेल्थकेयर हीरो हैं, जो मानव जाति की सेहत को बेहतर बनाने के लिए लगातार इनोवेशन कर रहे हैं, उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जागरण न्यू मीडिया का हेल्थ विंग onlymyhealth ऐसे ही हेल्थकेयर हीरो को सलाम करता है और 22 फरवरी 2024 को इनके इनोवेशन व काम को सम्मानित करने जा रहा है।

    दरअसल, Healthcare Heroes Awards and Conclave का चौथा संस्करण 22 फरवरी 2024 को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां स्वास्थ्य की दुनिया से संबंधित लोग मौजूद रहेंगे। यह समारोह उन हेल्थकेयर हीरो के लिए है, जिन्होंने अपने इनोवेशन से स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए काम किया है।

    इसके अलावा, यह समारोह उनके लिए भी है जो अपने तरीके से लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार ला रहे हैं। समारोह में सेलिब्रिटी स्पीकर के रूप में अभीनेत्री व वेलनेस एंटरप्रेन्योर पूजा बेदी को आमंत्रित किया गया है।

    Healthcare Heroes Awards and Conclave 2024 में हेल्थकेयर हीरो को सम्मानित करने के लिए कई कैटेगरी बनाई गई है, आइए उसके बारे में जानते हैं।

    मेंटल हेल्थ वॉरियर, कम्युनिटी हीरो, हेल्थ टेक स्टार्ट-अप,  इनोवेशन इन डिजीज डायग्नोसिस,  हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन ऑफ दी ईयर, आउट-ऑफ-द-बॉक्स फिटनेस, पोषण वॉरियर, सेक्सुअल हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर, वुमेन हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर, मेन हेल्थ अवेयरनेस वॉरियर, जेंडर डायवर्सिटी वॉरियर, स्पेशल अवॉर्ड: हेल्थ इन्फ्लुएंसर ऑफ दी ईयर, फिटनेस ऐप, हेल्थ-टेक वियरेबल्स और इनोवेटिव होम हेल्थकेयर प्रोडक्ट।

    Healthcare Heroes Awards and Conclave 2024 में नॉलेज शेयरिंग सेशन और वन ऑन वन सेशन जैसे कार्यक्रम भी हैं, जहां स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें शामिल है - भारत के स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करना, डिजिटल शक्ति का लाभ उठाना, सोशल मीडिया के युग में मानसिक स्वास्थ्य, भारत में विकसित हो रहे हेल्थ केयर सिस्टम, आधुनिक तकनीक स्वास्थ्य सेवाओं को कर रही है पुनर्परिभाषित, पब्लिक हेल्थ और न्यूट्रिशन - आगे का रास्ता क्या है? आदि।

    अगर आप हेल्थ इनोवेशन से जुड़े हुए हैं और देश की स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार लाने के लिए काम कर रहे हैं या फिर आप लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं, तो यह समारोह आपके लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें- https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards