Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC से लेकर TVS तक ये कंपनियां बांट रहीं स्कॉलरशिप, 100 में से 80 लोग नहीं जानते; कैसे करें अप्लाई?

    Scholarship for students आमतौर पर हमें सरकारी योजनाओं के बारे में पता होता है लेकिन प्राइवेट सेक्टर की ओर से भी काफी स्कीम्स ऑफर की जाती है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। कई बड़ी दिग्गज कंपनियां जैसे HDFC TVS कई स्कॉलरशिप ऑफर कर रही हैं ये स्कीम खास तौर पर स्कूल और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लिए हैं। आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    HDFC से लेकर TVS तक ये कंपनियां बांट रहीं स्कॉलरशि

     नई दिल्ली। आज स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कई तरह की स्कीम्स चलाई जा रही है। ताकि उन्हें पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी न हो। ये स्कीम्स प्राइवेट और सरकारी सेक्टर दोनों चला रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर में कई कंपनियां विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए स्कीम्स के तहत आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।

    Aspire Scholarship

    ये स्कॉलरशिप खास तौर पर B.Tech विद्यार्थियों के लिए डिजाइन की गई है। इसमें परिवार की सालाना सैलरी 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस स्कॉलरशिप के तहत बच्चों को पढ़ाई और उससे जुड़े खर्चों के लिए पैसे दिए जाएंगे। आप इस स्कीम में 31 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई के करने के लिए आपको Buddy4study की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    Corteva Agriscience Scholarship

    ये स्कॉलरशिप उन विद्यार्थियों के लिए हैं, जो एग्रीकल्चर संबंधित कोर्स में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हो। लाभार्थी की फैमली इनकम सालाना 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आप इस स्कीम में भी 31 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

    TVS Indus Design Honours

    TVS कंपनी के द्वारा भी विद्यार्थियों के लिए खास स्कीम शुरू की गई है। टीवीएस मोटर कंपनी ने 'टीवीएस इंडस' डिज़ाइन ऑनर्स की शुरुआत की है। ये डिजाइन प्रतिभाओं को निखारने और भारत की समृद्ध डिज़ाइन विरासत का उपयोग करके मोबिलिटी के भविष्य को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए का काम करता है। इस स्कीम में भी आप Buddy4study की ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।

    ये स्कीम उनके लिए हैं, जो छात्र या छात्रा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिजाइन फिल्ड में कर रहे हैं। आप ज्यादा डिटेल्स के लिए Tvs indus की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    HDFC Bank Parivartan ECSS Progarmme

    देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी की ओर से भी स्टूडेंट के लिए स्कीम चलाई जा रही है। ये स्कीम स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट दोनों के लिए है। वहीं इसमें हर फिल्ड के बच्चे अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए ऐसी कोई विशेष विषय की भी जरूरत नहीं।

    इस स्कीम में आईटीआई या पॉलिटेक्निक से पढ़ाई करने वाले बच्चे भी अप्लाई कर सकते हैं।

    वहीं अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है, तो 12वीं में, 12वीं के विद्यार्थी है, तो 10वीं में 55 फीसदी तक मार्कस होने चाहिए।

    इस स्कीम में वहीं बच्चे अप्लाई कर सकते हैं, जिनके परिवार की सालाना सैलरी 2,50,00 से कम हो। स्कीम में उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके बच्चे आर्थिक संकट के चलते आगे पढ़ाई पूरी न कर पा रहे हो।

    रिवॉर्ड के रूप में विद्यार्थियों को 75,000 रुपये मिलेंगे। इस स्कीम के लिए आप सितंबर 4 तक अप्लाई कर सकते हैं।