सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC ERGO ने लॉन्च की बिजनेस किस्त सुरक्षा योजना, विपदाओं और प्राकृतिक आपदाओं में मिलेगा फायदा

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 07:24 AM (IST)

    HDFC ERGO एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने किसी भी विपदा या प्राकृतिक आपदा के दौरान एमएफआइज वित्तीय संस्थानों और बैंकों को होने वाले नुकसान से ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्कीम को लॉन्च करते हुए एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने किसी भी विपदा या प्राकृतिक आपदा के दौरान एमएफआइज, वित्तीय संस्थानों और बैंकों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बिजनेस किस्त सुरक्षा के लॉन्च की घोषणा की है। जलवायु परिवर्तन की बढ़ती चिंताओं और पर्यावरण पर इसके प्रभाव को देखते हुए, बिजनेस किस्त सुरक्षा योजना का मकसद वित्तीन संस्थाओं की बैलेंस शीट पर पड़ने वाले प्रभाव को सीमित करना है। यह असर बाढ़, भूकंप औऱ चक्रवात आदि सूचीबद्ध आपदाओं के परिणामस्वरूप कर्जदारों द्वारा ईएमआई का भुगतान नहीं करने पर सामने आता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कीम को लॉन्च करते हुए एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के चीफ एक्चुअरी एवं चीफ अंडरराइटिंग ऑफिसर अनुराग रस्तोगी ने कहा, “पिछले कुछ सालों के दौरान हमने बाढ़ और चक्रवाती तूफानों जैसी प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में तेजी देखी है, जिसकी वजह से ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों की आजीविका पर असर होता है। इसके अतिरिक्त ऐसी आपदाओं की वजह से इन इलाकों के कर्ज कारोबार पर भी बुरा असर पड़ता है। बिजनेस किस्त सुरक्षा का लक्ष्य इन जलवायु संबंधी बदलावों के विरुद्ध बीमा कराकर इन चिंताओं को संबोधित करना है। साथ ही प्राकृतिक आपदा के कारण बढ़ते एनपीए के प्रभाव से वित्तीय संस्थानों को सुरक्षित रखना है।” 

    बिजनेस किस्त को एक उत्पाद के तौर पर व्यक्तिगत एमएफआइ या वित्तीीय संस्थान की जरूरतों के अनुसार कस्टेमाइज किया जा सकता है। कर्जदार, एमएफआइ या किसी वित्ती्य संस्थासन की भौगोलिक उपस्थिति के आधार पर इस उत्पा‍द को विशिष्ट  रूप से निर्मित किया जा सकता है। यह उस लोकेशन की संभावित जलवायु स्थितियों पर आधारित होता है। इसके अतिरिक्त, एमएफआइज या वित्तीय संस्थानों के पास ईएमआइ की संख्यास चुनने का भी विकल्प होता है, जिसमें लेंडर्स के एक्स्पोजर को देखते हुए बीमा कवरेज की जरूरत पड़ती है। 

    एचडीएफसी एर्गो क्या है

    एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) और जर्मनी के म्युनिक रे ग्रुप की अग्रणी बीमा कंपनी एर्गो इंटरनेशनशल एजी के बीच का संयुक्त उपक्रम है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी क्रमशः 51 प्रतिशत तथा 49 प्रतिशत है। दोनों कंपनियों के कॉम्ली ड़ीनमेंटरी कौशल समूह और ताकत के साथ, जेवी का गठन 2008 में किया गया था। यह निजी क्षेत्र में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस प्रदाता है जो कि जनरल इंश्यो रेंस प्रोडक्ट्सग में संपूर्ण रेंज की पेशकश करती है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें