Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    HDFC ने 1,495.81 करोड़ के लिए अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में बहुमत अधिग्रहण पूरा किया

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2020 08:28 PM (IST)

    2 जनवरी को एचडीएफसी ने बताया था कि कंपनी और उसकी सहायक कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ को अपोलो

    HDFC ने 1,495.81 करोड़ के लिए अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में बहुमत अधिग्रहण पूरा किया

    नई दिल्ली, पीटीआइ। मोर्गेज लेंडर HDFC ने गुरुवार को कहा कि उसने अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में मेजोरिटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,495.81 करोड़ में पूरा किया है। HDFC ने अपोलो म्यूनिख में अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की 50.80 फीसद हिस्सेदारी 41,485.14 करोड़ और कर्मचारियों की 0.36 फीसद हिस्सेदारी करोड़ 10.67 करोड़ में खरीदी। 2 जनवरी को एचडीएफसी ने बताया था कि कंपनी और उसकी सहायक कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ को अपोलो म्यूनिख में अधिकांश शेयरहोल्डिंग प्राप्त करने की मंजूरी मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि इस अनुमोदन (नियामक) के बाद अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का नाम बदलकर एचडीएफसी ईआरजीओ हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड (एचडीएफसी ईआरजीओ हेल्थ) कर दिया गया है और यह एचडीएफसी लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में काम करेगी। 

    एचडीएफसी ने कहा कि HDFC ERGO हेल्थ और HDFC ERGO जनरल जल्द ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में विलय के लिए आवेदन करेंगे