सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडीएफसी बैंक का लाभ 20 फीसद बढ़कर 5,586 करोड़ रुपये

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jan 2019 01:53 PM (IST)

    पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक की बैलेंस शीट का आकार 8,49,079 करोड़ रुपये था ...और पढ़ें

    Hero Image
    एचडीएफसी बैंक का लाभ 20 फीसद बढ़कर 5,586 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। निजी क्षेत्र के कर्जदाता एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2018) में 20.3 फीसद बढ़कर 5,585.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,642.6 करोड़ रुपये रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक का कहना है कि शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी के दम पर बैंक का लाभ बढ़ा है। शनिवार को एक बयान में बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2018 में खत्म तिमाही के दौरान उसकी बैलेंस शीट का आकार 11,86,565 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक की बैलेंस शीट का आकार 8,49,079 करोड़ रुपये था।

    समीक्षाधीन तिमाही में एचडीएफसी बैंक की कुल आय बढ़कर 30,811.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 24,450.44 करोड़ रुपये रही थी। बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 21.9 फीसद मजबूती के साथ 12,576.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इस मद में बैंक ने 10,314.3 करोड़ रुपये हासिल किए थे। हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का सकल फंसा कर्ज (ग्रॉस एनपीए) बढ़कर एडवांस के 1.38 फीसद पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.29 फीसद था। वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर, 2018) के लिए भी बैंक का शुद्ध लाभ 19.7 फीसद उछलकर 15,193 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

    दूसरी तिमाही भी रही थी बेहतरीन: एचडीएफसी बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2018) में भी रिकॉर्ड 5,005.73 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में एचडीएफसी बैंक की कुल आय में 21.2 फीसद की बड़ी छलांग देखी गई थी। इस दौरान बैंक की कुल आय 28,215.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें