पहली बार ₹2000 के पार पहुंचा HDFC Bank का शेयर! कितना है अगला टारगेट, नहीं जानें तो पछताओगे
26 जून 2025 को HDFC बैंक के शेयर ₹2027.40 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गए, पहली बार ₹2000 का आंकड़ा पार किया। बैंक का मार्केट कैप ₹15.51 लाख करोड़ हो गया। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO और बैंक द्वारा घोषित ₹22 प्रति शेयर के रिकॉर्ड डिविडेंड ने इस तेजी में योगदान दिया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बैंक की भविष्य की ग्रोथ पर भरोसा जताया है।
-1750946507620.webp)
HDFC बैंक का शेयर पहली बार ₹2000 के पार, रिकॉर्ड हाई पर बंद
मुंबई। HDFC बैंक के शेयरों में 26 जून 2025 को एतिहासिक तेजी देखने को मिली। दरअसल यह पहली बार 2000 रुपये को पार कर गया। बैंक का स्टॉक दिन के कारोबार में 2027.40 रुपये का ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। अंत में यह 2.23% की मजबूती के साथ 2023 रुपये पर बंद हुआ। यह बढ़त पिछले बंद भाव ₹1980.20 से काफी ऊपर है और बैंक के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाती है।
इस उछाल के साथ बैंक का मार्केट कैप 15.51 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। बैंकिंग सेक्टर में जोश का माहौल रहा, क्योंकि इसी दिन बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड 57,263 के स्तर पर पहुंचा।
HDFC बैंक की सहायक कंपनी HDB Financial Services के IPO ने भी इस रैली में अहम भूमिका निभाई। इस ₹12,500 करोड़ के पब्लिक इश्यू को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन ही फुल सब्सक्राइब कर लिया गया। गुरुवार को यह इश्यू 1.15 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे निवेशकों का उत्साह और बढ़ा।
HDFC Bank Share Price Target
इस तेजी की बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने नया टारगेट प्राइस प्राइट दिया है। उनका कहना है कि HDFC बैंक की ग्रोथ स्टोरी आगे भी बरकरार रह सकती है। FY26 और FY27 में बैंक की लोन ग्रोथ क्रमशः 10% और 13% रहने का अनुमान है। HDB Financial का IPO बैंक की कैपिटल पोजिशन को मजबूत करेगा और लंबी अवधि की ग्रोथ की संभावना को बेहतर बनाएगा।
डिविडेंड और दमदार नतीजे ने बढ़ाया भरोसा
बैंक ने हाल ही में Q4 FY2025 के परिणामों में ₹22 प्रति शेयर (Re 1 फेस वैल्यू पर) का 2200% डिविडेंड घोषित किया, जो अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून तय की गई है और शेयर 26 जून को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड हुए।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।