HDFC Bank ने कहा, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगी रोक हटाए RBI
HDFC Bank ने तकनीक के मुद्दे पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 85 फीसद सुझावों का अनुपालन किया है और अब यह केंद्रीय बैंक पर निर्भर है कि वह नए क्रेडिट कार्ड पर जारी रोक को कब हटाता है।

मुंबई, पीटीआइ। HDFC Bank ने तकनीक के मुद्दे पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 85 फीसद सुझावों का अनुपालन किया है और अब यह केंद्रीय बैंक पर निर्भर है कि वह नए क्रेडिट कार्ड पर जारी रोक को कब हटाता है। यह बात बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शशिधर जगदीशन ने शनिवार को कही। बता दें कि बार-बार तकनीकी खराबी आने से नाराज होकर आरबीआइ ने ना केवल बैंक द्वारा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी बल्कि वह किसी तरह के नया डिजिटल एप भी लांच नहीं कर सकता था।
शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए जगदीशन ने कहा कि तकनीकी आडिट पूरा हो गया है और अब गेंद आरबीआइ के पाले में है। इस दौरान उन्होंने यह स्वीकार किया कि प्रतिबंध के चलते क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में बैंक की बाजार हिस्सेदारी प्रभावित हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआइ द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद वह यह हिस्सेदारी फिर से पा लेंगे। जब उनसे मास्टरकार्ड पर लगाए गए प्रतिबंध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैंक का वीजा और रूपे के साथ भी करार है। इसलिए कामकाज पर बहुत अधिक फर्क पड़ने की संभावना नहीं है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में हिस्सेदारी बेचने के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर बात करना जल्दबाजी होगी। जगदीशन ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान बैंक मात्र 40 दिन खुला। ऐसे में लाभ में 14 फीसद की वृद्धि संतोषजनक है।
बैंक का मुनाफा 14 फीसद बढ़ा
इसी बीच निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 14 फीसद बढ़कर 7,922 करोड़ रुपये हो गया है। एक वर्ष पहले इसी अवधि में शुद्ध लाभ 6,927.24 करोड़ रुपये था। कोरोना की दूसरी लहर के चलते वृद्धि दर धीमी पड़ी है। वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी से मार्च) के शुद्ध लाभ 8,434 करोड़ रुपये से तुलना करें तो मुनाफे में गिरावट आई है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय 36,771 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 34,453 करोड़ रुपये थी।
चिंता की बात यह है कि बैंक का एनपीए बढ़कर 1.47 फीसद हो गया है। एक साल पहले जहां यह 1.36 फीसद पर था वहीं तीन महीने पहले 1.32 फीसद पर था। एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि कोरोना की अनिश्चितता के चलते डिफाल्टरों की संख्या में वृद्धि हो सकती है और इसका असर भविष्य में आने वाले परिणामों में दिखाई पड़ सकता है। पहली तिमाही में जमा में 13.2 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है।
जून तिमाही के अंत में कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 1,23,473 हो गई, जबकि एक साल पहले यह संख्या 1,15,822 थी। जून के अंत तक बैंक के पास 5,653 शाखाएं और 16,291 एटीएम का नेटवर्क था। सब्सिडियरी कंपनियों की बात करें तो एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का जून तिमाही में मुनाफा गिरकर 130.6 करोड़ रुपये हो गया है। ब्रोकरेज कारोबार में पहली तिमाही में 94.9 फीसदी की उछाल देखी गई और 260.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।