सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC बैंक का शुद्ध मुनाफा 5,676 करोड़ रुपये हुआ

    By NiteshEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jul 2019 08:31 AM (IST)

    बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी एकीकृत कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 28000.06 करोड़ रुपये की तुलना में 22.59 फीसद बढ़कर 34324.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    HDFC बैंक का शुद्ध मुनाफा 5,676 करोड़ रुपये हुआ

    नई दिल्ली (पीटीआइ)। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.04 फीसद बढ़कर 5,676.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद बीएसई को बिना ऑडिट के तिमाही परिणाम के बारे में जानकारी दी। उसने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 4,808.35 करोड़ रुपये रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी एकीकृत कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 28,000.06 करोड़ रुपये की तुलना में 22.59 फीसद बढ़कर 34,324.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसका एकल मुनाफा 21 फीसद बढ़कर 5,568.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    बैंक की एकल आय भी इस दौरान 22.73 फीसद बढ़कर 32,361.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी परिसंपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट आई है। बैंक की एकीकृत गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.33 फीसद से बढ़कर 1.40 फीसद पर पहुंच गई। उसका शुद्ध एनपीए भी 0.41 फीसद बढ़कर 0.43 फीसद पर पहुंच गया।

    एनपीए के लिए बैंक का प्रावधान भी 1,629.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,613.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए शेयरधारकों को दो रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर पांच रुपये का विशेष अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की।  

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें