Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank के ग्राहकों को इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने में हो रही परेशानी, जानिए बैंक ने क्या कहा

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 09:38 PM (IST)

    HDFC Bank ने कहा कुछ ग्राहकों को हमारी नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग एप का उपयोग करने में रुक-रुककर परेशानी आ रही है। हम इसके समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। हमें असुविधा के लिए खेद है और निवेदन करते हैं कि ग्राहक थोड़ी देर बाद कोशिश करें।

    Hero Image
    HDFC Bank P C : File Photo

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के कर्जदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कुछ ग्राहकों को मंगलवार को इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग में परेशानी आ रही है। ग्राहक ठीक से इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। बैंक का कहना है कि वह इस समस्या के समाधान के लिए काम कर रहा है। ग्राहक सोशल मीडिया पर भी यह बता रहें हैं कि उन्हें एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ लेने में समस्या हो रही है। बैंक ने भी इस बारे में ट्वीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ने अपने ट्वीट में कहा, 'कुछ ग्राहकों को हमारी नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग एप का उपयोग करने में परेशानी आ रही है। हम इसके समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। हमें असुविधा के लिए खेद है और निवेदन करते हैं कि ग्राहक थोड़ी देर बाद कोशिश करें। धन्यवाद।'

    ट्विटर पर यूजर्स एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में आ रही परेशानी को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।