खुलने के पहले ही चौंका रहा HDB फाइनेंशियल IPO, जानें क्या है ग्रे मार्केट से जुड़ा मामला
HDB Financial IPO HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अपना IPO लाने वाली है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। कंपनी ने अपने IPO के लिए 700-740 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इसके मौजूदा नॉन-लिस्टेड मार्केट प्राइस से 40 फीसदी के डिस्काउंट को बताता है। इसके साथ इस प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर कंपनी का मार्केट कैप लगभग 68900 करोड़ रुपये होगा।
नई दिल्ली। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अपना IPO लाने वाली है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। कंपनी ने अपने IPO के लिए 700-740 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इसके मौजूदा नॉन-लिस्टेड मार्केट प्राइस से 40 फीसदी के डिस्काउंट को बताता है। इसके साथ, इस प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर, कंपनी का मार्केट कैप लगभग 68,900 करोड़ रुपये होगा।
वर्तमान में, HDB फाइनेंशियल के शेयर नॉन-लिस्टेड मार्केट में करीब 1,250 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यह सितंबर 2024 में दर्ज हुए 1,455 रुपये के अपने हाई लेवल से 15 फीसदी की गिरावट है। हाल में हुए सुधार के बावजूद, स्टॉक ने नॉन लिस्टेड सेक्टर में जनवरी और सितंबर 2024 के बीच 115 फीसदी से अधिक की मजबूत बढ़त हासिल की थी।
दिलचस्प बात ये है कि HDB फाइनेंशियल अकेली कंपनी नहीं है जिसने अपने आईपीओ की कीमत ग्रे मार्केट की उम्मीदों से काफी कम रखी है। टाटा टेक्नोलॉजीज, एजीएस ट्रांजैक्ट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और पीबी फिनटेक जैसी कंपनियों ने भी पहले अपने आईपीओ की कीमत अपने नॉन-लिस्टेड मार्केट वैल्यूएशन से कम रखी है।
निवेशकों को सलाह दी जाती है कि बिना किसी जांच-पड़ताल के केवल आईपीओ के उत्साह के आधार पर नॉन लिस्टेड ट्रेड में निवेश से बचें। ये बाजार स्वाभाविक रूप से अस्थिर है और इसमें जोखिम अधिक है, इसलिए धैर्यपूर्ण निवेश का फैसला लें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा कैपिटल और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आगामी आईपीओ में भी इसी तरह की प्राइस तय होने की रणनीति देखने को मिल सकती है।
कब खुलेगा HDB फाइनेंशियल का आईपीओ
HDB फाइनेंशियल का आईपीओ 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। एंकर निवेशक बोली 24 जून को शुरू होगी। आवंटन का आधार 30 जून को तय होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों का रिफंड और क्रेडिट 1 जुलाई को तय है। कंपनी 2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों में डेब्यू करने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।