Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDB Financial IPO: इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में मचाई धूम, कितनी तारीख को खुलेगा सब्सक्रिप्शन? यहां जानें सब कुछ

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 12:29 PM (IST)

    इस आईपीओ ने प्राइमरी मार्केट में प्रवेश लेने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा दी है। इसका जीएमपी 53 रुपये जीएमपी (hdb financial Services ipo gmp) दर्ज किया गया है। प्रीमियम के हिसाब से इस आईपीओ से निवेशकों को 7.16 फीसदी का मुनाफा मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि Hdb Financial IPO के प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक सारी जानकारी देखते हैं।

    Hero Image

    HDB Financial IPO के प्राइस बैंड से लेकर इश्यू प्राइस तक सब कुछ

    नई दिल्ली। अपने जीएमपी (hdb financial Services ipo gmp)  के चलते ये आईपीओ निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। सुबह 11.55 बजे ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी 53 रुपये दर्ज किया है। इसका इश्यू प्राइस 740 रुपये हो सकता है। प्रीमियम को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये 793 रुपये पर लिस्ट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    hdb financial Services IPO बेसिक डिटेल

    • सब्सक्रिप्शन डेट- 25 जून से 27 जून
    • प्राइस बैंड 700 रुपये से 740 रुपये
    • लॉट साइज- 20 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,800

    hdb financial का आईपीओ मेनबोर्ड कैटेगरी का होने वाला है। इसका पब्लिक ऑफर 25 जून को खुलकर 27 जून (hdb financial IPO Subscription Date) को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड (hdb financial IPO Price band) 700 रुपये से 740 रुपये है। वही लॉट साइज (hdb financial IPO Lot Size) 20 शेयर्स का है। निवेशकों को इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 14,800 रुपये निवेश करने होंगे। 

    कंपनी ने आईपीओ जारी कर  25 मिलियन फ्रेश इश्यू  और 1 लाख मिलियन OFS (Offer for Sale) जारी किए है। रिटेल निवेश इसमें न्यूनतम 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।

    कौन है Reigstrar?

    इस आईपीओ का Reigstrar, MUFG Intime India Private Limited है।

    क्या काम करती है कंपनी?

    hdb financial एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। ये बिजनेस से लेकर सिंगल व्यक्ति हर किसी को सर्विस प्रदान करती है। इस कंपनी की शुरुआत 2007 में हुई। ये कंपनी ग्राहकों को लोन देने के साथ-साथ बीपीओ सर्विस देने का काम भी करती है। 

    आज इस कंपनी के 1747 ब्रांच है, जो 27 राज्यों और 4 क्रेंद शासित प्रदेश में फैले हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें:-IPO GMP: आज होगी ArisInfra Solution IPO की अलॉटमेंट, कैसे करें स्टेटस चेक, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस