Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HCLTech Q1 Result: एचसीएलटेक ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कमाए 4,257 करोड़, नए लोगों को मिली नौकरियां

    Updated: Fri, 12 Jul 2024 08:59 PM (IST)

    HCLTech ने शुक्रवार को अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY25) के लिए 28057 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की पहली तिमाही में 16.3 फीसदी से 12.8 फीसदी की गिरावट आई है। एचसीएलटेक के सीईओ और एमडी विजयकुमार ने कहा कि वे निरंतर मुद्रा के आधार पर 5.6 प्रतिशत सालाना राजस्व वृद्धि के साथ तिमाही की रिपोर्ट करते हुए प्रसन्न हैं।

    Hero Image
    HCLTech ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 4,257 करोड़ रुपये कमाए।

    आईएएनएस, नई दिल्ली। ग्लोबल टेक कंपनी HCLTech ने शुक्रवार को अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY25) के लिए 28,057 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो 1.6 फीसदी (तिमाही पर) कम लेकिन 6.7 फीसदी (साल-दर-साल) ऊपर है। कंपनी की नेट प्रॉफिट 4,257 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए लोगों के मिली नौकरियां 

    एचसीएल टेक ने कहा कि अब यह 219,401 लोगों को रोजगार देता है (इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8,080 की शुद्ध वृद्धि के साथ)। विनिवेश के कारण हेडकाउंट में कमी 7,398 थी और कंपनी ने इस अवधि में 1,078 फ्रेशर्स को जोड़ा है।

    कंपनी ने कहा कि पिछले साल की पहली तिमाही में 16.3 फीसदी से 12.8 फीसदी की गिरावट आई है। एचसीएलटेक के सीईओ और एमडी विजयकुमार ने कहा कि वे निरंतर मुद्रा के आधार पर 5.6 प्रतिशत सालाना राजस्व वृद्धि के साथ उद्योग की अग्रणी प्रदर्शन वाली एक और तिमाही की रिपोर्ट करते हुए प्रसन्न हैं।

    यह भी पढ़ें- Retail Inflation Rate: खाने-पीने की चीजें और ज्यादा महंगी, जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.08 फीसदी हुई

    कंपनी ने क्या कहा?  

    उन्होंने कहा कि हमारा पहली तिमाही का राजस्व और ईबीआईटी परफॉरमेंस हमारी अपेक्षाओं से थोड़ा बेहतर था। हमने 2 अरब डॉलर के नए व्यापार बुकिंग के टीसीवी दर्ज किए। विजयकुमार ने कहा कि हमें आने वाली तिमाहियों में अच्छी वृद्धि का भरोसा है, जो हमें साल के लिए अपने राजस्व मार्गदर्शन को पूरा करने की अच्छी स्थिति में रखता है, क्योंकि ग्राहक जेनएआई और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर खर्च करना जारी रखते हैं।

    रेवेन्यू में हुई इतनी बढ़ोतरी 

    एचसीएलटेक ने रुपये में 6.7 प्रतिशत सालाना की राजस्व वृद्धि दर्ज की, जो वैश्विक माहौल को देखते हुए स्वस्थ है। एचसीएलटेक के मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि हमने तिमाही के लिए 4,257 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ (पीएटी) दिया, जो सालाना आधार पर 20.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता 3-5 प्रतिशत वार्षिक तथा EBIT मार्जिन 18-19 प्रतिशत के बीच रहेगा।

    यह भी पढ़ें- 18 जुलाई को NCD के माध्यम से धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा टाटा कम्युनिकेशंस बोर्ड