दो Voter ID कार्ड होने पर क्या होगा? कितने साल की मिल सकती है सजा
जिस तरह से हमारे लिए आज आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज बन चुके हैं। ऐसे ही वोटर आईडी कार्ड भी जरूरी हो गया है। इसके बिना देश का कोई भी व्यक्ति वोट यानी मतदान नहीं दे सकता। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी व्यक्ति के पास दो वोटर आईडी कार्ड होंगे तो क्या होगा?

नई दिल्ली। वोटर आईडी आज उतना ही जरूरी है, जितना कोई अन्य डॉक्यूमेंट। जभी भी आप विधानसभा या लोकसभा चुनाव का मतदान देने जाते हैं। आपसे वोटर आईडी कार्ड मांगा जाता है। बिना वोटर आईडी कार्ड के आप मतदान नहीं दे सकते।
नियम के अनुसार एक नागरिक एक ही वोटर कार्ड रख सकता है। लेकिन तब क्या होगा, जब किसी के पास दो वोटर आईडी कार्ड हो जाए।
दो Voter-ID Card रखने पर क्या होगा?
नियम के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड है, तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे गैर कानूनी माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा व्यक्ति जिसके पास एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड हो, उसे 1 साल की कैद या भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
या फिर जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है। अगर आपके पास गलती से दो वोटर आईडी कार्ड हो गए है, इसे जल्द से जल्द कैंसिल कर दें।
कैसे बन जाते हैं दो वोटर आईडी कार्ड?
कई बार ऐसा देखा गया है, जब कोई व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होता है। वे नई जगह का वोटर आईडी कार्ड बना लेता है। लेकिन पुराने वाले वोटर आईडी कार्ड को बंद करना भूल जाता है।
कैसे बंद कर सकते हैं Voter ID कार्ड?
आप कोई भी वोटर आईडी कार्ड चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर बंद करावा सकते हैं। यहां आपको कार्ड में डिटेल ठीक करने से लेकर पुराना कार्ड बंद करने तक का विकल्प मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।