HAL Share Price: तेजस बनाने वाली डिफेंस कंपनी का आया रिजल्ट, जानें निवेशकों को मुनाफा हुआ या नुकसान
तेजस बनाने वाली कंपनी एचएएल का आज चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी हो चुका है। कंपनी को पिछले साल के मुकाबले कम मुनाफा मिला है। हालांकि इसका कंपनी के शेयर प्राइस पर कोई असर नहीं दिख रहा है। कंपनी को चौथी तिमाही में 3958.25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। ये लाभ तीसरी तिमाही के तुलना में थोड़ा कम है। चलिए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं।

बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। डिफेंस स्टॉक्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएल का बड़ा नाम है। ये कंपनी हेलीकॉप्टर, एवियोनिक्स और कई तरह के एयरोस्पेस इक्विपमेंट बनाने का भी काम करती है। आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। चलिए पहले रिजल्ट के बारे में बात करते हैं।
कैसा रहा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का नतीजा?
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3958.25 करोड़ रुपये रहा है। जो पिछले साल की इसी तिमाही के 4292.04 करोड़ रुपये की तुलना में थोड़ा कम है।
इसी तरह, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 13,699.87 करोड़ रहा, जो कि जो पिछले साल की इसी तिमाही के 14768.78 करोड़ रुपये की तुलना में 7 फीसदी कम है।
कितना है कंपनी का शेयर प्राइस
कंपनी के चौथी तिमाही नतीजों का शेयर्स पर कोई असर नहीं दिख रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में मार्केट क्लोज होते समय 3.60 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इसके एक शेयर की कीमत 4779.35 रुपये चल रही है। इसके शेयर में 172.20 रुपये की बढ़त आई है।
कंपनी के बारे बेसिक जानकारी
HAL तेजस के अलावा हेलीकॉप्टर, एवियोनिक्स और कई तरह के एयरोस्पेस बनाने का भी काम करती है। इसके साथ ही एचएएल कंपनी भारतीय सेनाओं के लिए युद्ध में लड़ने के लिए जरूरी उपकरण भी बनाती है। कंपनी के अन्य पॉपुलर विमान में प्रचंड, डॉर्नियर जैसे विमान शामिल हैं।
बता दें, एचएएल देश की सबसे बड़ी डिफेंस कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। कंपनी को भारत सरकार की मेक इन इंडिया स्कीम से काफी फायदा पहुंचा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में मेक इन इंडिया हथियारों की तारीफ की थी, जिसका फायदा एचएएल समेत लगभग सभी डिफेंस कंपनियों के शेयरों को पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।