सुदीप फार्मा लाएगी IPO, जुटाएगी ₹95 करोड़, मुनाफा दोगुना होने के बाद निवेशकों की निगाहें टिकीं
सुदीप फार्मा ने आईपीओ के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। इस आईपीओ में ₹95 करोड़ के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटरों द्वारा शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है। जुटाए गए फंड का उपयोग मुख्य रूप से नंदेसरी स्थित प्रोडक्शन यूनिट में मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।
-1750856003886.webp)
नई दिल्ली। फार्मास्युटिकल, फूड और न्यूट्रिशन इंडस्ट्री के लिए स्पेशल्टी इंग्रीडिएंट्स और एक्सिपिएंट्स बनाने वाली गुजरात स्थित सुदीप फार्मा (Sudeep Pharma) ने भारतीय पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। कंपनी अब आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने की तैयारी में है। इस IPO की फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर रखी गई है। इसमें ₹95 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर शेयरधारकों की ओर से 1,00,76,492 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।
कौन-कौन बेच रहे हैं शेयर?
- सुजीत जयसुख भायानी: 35,67,670 शेयर
- सुजीत जयसुख भायानी HUF: 50,04,622 शेयर
- शनील सुजीत भायानी: 7,50,000 शेयर
- अवनी सुजीत भायानी: 7,54,200 शेयर
कंपनी ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ मिलकर प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए ₹19 करोड़ तक जुटाने की भी संभावना जताई है। यदि यह होता है तो फ्रेश शेयर इश्यू के साइज में उसी अनुपात में कटौती की जाएगी।
IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
सुदीप फार्मा इस फंड का मुख्य उपयोग अपने नंदेसरी स्थित प्रोडक्शन यूनिट में मशीनरी खरीदने के लिए करेगी। कंपनी ने कहा है कि ₹75.81 करोड़ का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा, जबकि शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में जाएगी।
इसमें 50% तक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए। 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए होगा और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।
सुदीप फार्मा के बारे में
यह कंपनी 1989 में स्थापित हुई थी। सुदीप फार्मा अब 100 से अधिक प्रोडक्ट्स बनाती है, जिनका उपयोग फार्मास्युटिकल, फूड और न्यूट्रिशन सेगमेंट में होता है। कंपनी की दो मुख्य बिजनेस वर्टिकल्स फार्मास्युटिकल, फूड और न्यूट्रिशन इंग्रीडिएंट्स और स्पेशल्टी इंग्रीडिएंट्स शामिल हैं। यह भारत की इकलौती और दुनिया की 9 कंपनियों में से एक है जिसे Council of Europe (CEP) से कैल्शियम कार्बोनेट के लिए एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (API) के तौर पर "Written Confirmation" मिला है।
कौन हैं लीड मैनेजर
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ICICI Securities और IIFL Capital Services हैं, जबकि MUFG Intime India प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार रहेगा। कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।