Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSTR-3B: छोटे कारोबारियों को जनवरी से मिल सकती है बड़ी राहत, 12 की जगह चार जीएसटी सेल्स रिटर्न भरने की मिल सकती है सुविधा

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2020 07:49 AM (IST)

    IFF की सुविधा के अंतर्गत QRMP स्कीम के अंतर्गत तिमाही रिटर्न फाइल करने का विकल्प चुनने वाले छोटे करदाता तिमाही के पहले या दूसरे महीने में ही ये बिल अपलोड कर पाएंगे। इसके लिए प्रापक से इस बात की डिमांड की जाती है।

    Hero Image
    छोटे करदाताओं को एक साल में केवल आठ रिटर्न भरना होगा। इनमें चार GSTR-3B और चार GSTR-1 रिटर्न्स शामिल हैं।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। पांच करोड़ रुपये तक का सालाना कारोबार करने वाले व्यापारियों को जनवरी से केवल चार जीएसटी सेल्स रिटर्न्स भरनी की सुविधा मिल सकती है। वर्तमान में उन्हें 12 रिटर्न भरना होता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि मासिक भुगतान योजना (QRMP) के साथ तिमाही रिटर्न भरने से 94 लाख करदाताओं पर असर पड़ेगा। यह वस्तु एवं सेवा कर (GST) के कुल टैक्स बेस के 92 फीसद के करीब है। एक सूत्र ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने की स्थिति में छोटे करदाताओं को एक साल में केवल आठ रिटर्न भरना होगा। इनमें चार GSTR-3B रिटर्न्स और चार  GSTR-1 रिटर्न्स शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः RERA से मिडिल क्लास लोगों के घर हो रहे हैं तेजी से पूरे, PMAY से करोड़ों लोगों को मिला फायदाः पीएम मोदी)

    सूत्रों ने साथ ही बताया है कि इस स्कीम के तहत रिपोर्ट किए गए बिलों पर ही इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) प्रदान करने की व्यवस्था शुरू की जा सकती है। इससे फर्जी बिलों को लेकर किए जा रहे फर्जीवाड़ों पर काफी अंकुश लगाया जा सकता है।    

    इस मामले से अवगत सूत्रों ने बताया कि QRMP स्कीम में Invoice Filing Facility (IFF) का वैकल्पिक फीचर उपलब्ध है। इसका लक्ष्य छोटे एवं मझोले करदाताओं की बिजनेस से जुड़ी परेशानियों को कम करना है। 

    IFF की सुविधा के अंतर्गत QRMP स्कीम के अंतर्गत तिमाही रिटर्न फाइल करने का विकल्प चुनने वाले छोटे करदाता तिमाही के पहले या दूसरे महीने में ही ये बिल अपलोड कर पाएंगे। इसके लिए प्रापक से इस बात की डिमांड की जाती है।

    (यह भी पढ़ेंः SBI के क्रेडिट कार्डधारक हैं, तो आप जीत सकते हैं 25,000 रुपये तक का गिफ्ट वाउचर, बस करना होगा ये काम)

    comedy show banner
    comedy show banner