दिसंबर में 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा GST संग्रह, लगातार दूसरे महीने 1 लाख करोड़ का आंकड़ा पार
सितंबर 2019 में जीएसटी का कुल संग्रह 91916 करोड़ रुपए अगस्त 2019 में जीएसटी संग्रह 98202 करोड़ रुपए था। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिसंबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा है। नवंबर महीने में भी जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा था। यह लगातार दूसरा महीना है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। इसमें CGST 19,962 करोड़, SGST 26,792 करोड़, IGST 48,099 करोड़ और सेस 8,331 करोड़ रुपये शामिल है।
बता दें कि 3 माह की गिरावट के बाद नवंबर में पहली बार जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा था। नवंबर, 2019 में जीएसटी का कुल संग्रह 103,492 करोड़ रुपए रहा था। वित्त मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर महीने में जीएसटी से राजस्व 95,380 करोड़ रुपए था। सितंबर 2019 में जीएसटी का कुल संग्रह 91,916 करोड़ रुपए, अगस्त 2019 में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए था।
Gross GST revenue collected in month of Dec, 2019 is ₹ 1,03,184 cr of which CGST is ₹ 19,962 cr, SGST is ₹ 26,792 cr, IGST is ₹ 48,099 cr and Cess is ₹ 8,331 cr
Click for Details:https://t.co/c4RiMIXJIK" rel="nofollow pic.twitter.com/amZTuZmFsV
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 1, 2020
Ministry of Finance: Gross Goods and Services Tax (GST) revenue collected in month of December, 2019 is Rs 1,03,184 crore of which Central GST is Rs 19,962 crore, State GST is Rs 26,792 crore, Integrated GST is Rs 48,099 crore & Cess is Rs 8,331 crore.
— ANI (@ANI) January 1, 2020
सरकार की ओर से जीएसटी संग्रह बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। नए आइडिया देने, जीएसटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए एक कमिटी बनाई गई है। कमिटी में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।