GST Rate Cut on Hotel: 22 सितंबर के बाद घूमने का प्लान है, क्या अभी होटल बुक करने पर मिलेगा जीएसटी रेट कट का फायदा?
इस जीएसटी काउंसिल मीटिंग में सरकार ने GST Rate Cut कर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। होटल बुकिंग पर भी अब आपको 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। हालांकि ये 22 सितंबर से लागू होगा। ऐसे में सवाल आता है कि अगर प्री बुकिंग में 22 सितंबर के बाद होटल बुक किया जाए तो 12% या 5% कौन सा टैक्स रेट लगेगा?

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल मीटिंग के जरिए सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कई वस्तु और सेवाओं पर टैक्स दर कम कर दी है। अब जीएसटी के तहत दो तरह के टैक्स स्लैब ही होंगे, इनमें 5% और 12% रहने वाला है।
GST Rate Cut का उद्देश्य आम आदमी को बड़ी राहत प्रदान करना है। नई जीएसटी रेट (New GST Rate) के तहत सभी होटल बुकिंग पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है कि अगर 22 सितंबर के बाद के लिए अभी से प्री बुकिंग की जाए, तो टैक्स बेनिफिट मिलेगा? आइए जानते हैं।
GST Rate Cut on Hotel क्या मिलेगा जीएसटी लाभ?
हमने इसकी जांच के लिए Make My Trip प्लेटफॉर्म का उपयोग किया। हमने अक्टूबर के लिए प्री बुकिंग के लिए किया। जब बिलिंग पर गए, तो देखा कि इसमें 12 फीसदी टैक्स लगाया जा रहा है। इसका मतलब है कि प्री बुकिंग पर अभी आपको जीएसटी रेट कट का मुनाफा नहीं मिलेगा।
कितना मिलेगा होटल रूम पर टैक्स लाभ?
होटल रूम बुकिंग में टैक्स 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी होने पर कितने रुपये तक मुनाफा मिल सकता है। आइए इसे एक कैलकुलेशन की मदद से समझते हैं।
कैलकुलेशन
जिस होटल रूम को हमने जीएसटी रेट कट देखने के लिए इस्तेमाल किया था। उसी का ही कैलकुलेशन में भी इस्तेमाल करेंगे। अभी प्री बुकिंग या सामान्य बुकिंग पर भी आपको लगभग 12 फीसदी टैक्स देना पड़ रहा है।
22 सितंबर बाद के लिए प्री बुकिंग या 22 सितंबर से पहले बुकिंग पर
- केवल रूम कोस्ट- 2969 रुपये
- टैक्स भुगतान- 356 रुपये
22 सितंबर के बाद प्री बुकिंग और सामान्य बुकिंग
- केवल रूम कोस्ट- 2969
- टैक्स- 208 रुपये
कुल बचत- 148.45 रुपये
एक दिन के लिए रूम की कोस्ट अगर 2969 रुपये हैं, तो उसमें अभी 356 रुपये का टैक्स लगाया जा रहा है। ये लगभग 12 फीसदी है। अगर यहीं रूम 22 सितंबर के बाद बुक किया जाएं, तो इसमें तब आपको 148.45 रुपये टैक्स के रूप में देने होंगे।
इस तरह से आपको कुल मिलाकर टैक्स में 208 रुपये का मुनाफा हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।