Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 1 लाख रुपये तक सस्ती होंगी कारें, SUV से सेडान पर कितने कम होंगे दाम, रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स ने बताया

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कार बाइक बस ट्रैक्टर से लेकर कारों पर जीएसटी की दर कम होने से सभी सेक्शन में कीमतें 8.5 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी। वहीं ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि जीएसटी दर में कटौती के कारण छोटी कारों की कीमतें 1 लाख रुपये तक कम हो सकती हैं।

    Hero Image
    जीएसटी की दर कम होने से कारों की कीमतें 8.5 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी।

    नई दिल्ली। जीएसटी दरों (GST New Rates) में कटौती के बाद देश के करोड़ों लोगों को सस्ते सामानों की सौगात मिलने जा रही है, खासकर कार और अन्य वाहनों के दाम में कमी देखने को मिल सकती है। दरअसल, जीएसटी काउंसिल (GST Council Meet) ने ऑटो सेक्टर के प्रोडक्ट्स को 5, 18 और 40 फीसदी के तीन स्लैब में रखा है। क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कार, बाइक, बस, ट्रैक्टर से लेकर कारों पर जीएसटी की दर कम होने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और ग्राहकों को बड़ा लाभ होगा, क्योंकि इससे सभी सेक्शन में कीमतें 8.5 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के अनसार, ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि जीएसटी दर में कटौती के कारण छोटी कारों की कीमतें 1 लाख रुपये तक कम हो सकती हैं, जिससे त्योहारी सीजन के बीच, विशेष रूप से छोटे शहरों और कस्बों में मांग में सुधार होगा।

    क्या कहती है क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट

    क्रिसिल इंटेलिजेंस ने एक रिपोर्ट में कहा, "ICE और हाइब्रिड व्हीकल के मामले में, 1,200 सीसी से कम पेट्रोल या 1,500 सीसी से कम डीजल इंजन वाली एंट्री लेवल हैचबैक, प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान और सब-कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की कीमतों में लगभग 8.5 प्रतिशत की गिरावट आएगी।"

    कितने कम हो सकते हैं मिड SUV के दाम

    वहीं, 1500 CC से कम क्षमता वाली बड़ी सेडान कार, कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिड-एसयूवी और मल्टी परपज व्हीकल की कीमतों में लगभग 3.5 प्रतिशत की कमी आएगी। इसके अलावा, 1,500 CC से अधिक इंजन वाली प्रीमियम एसयूवी और एमपीवी की कीमतों में लगभग 6.7 प्रतिशत की गिरावट आएगी।

    आईसीई दोपहिया वाहनों के मामले में, एक को छोड़कर लगभग सभी कैटेगरी के वाहनों की कीमतों में लगभग 7.8 प्रतिशत की कमी आएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 350 सीसी से अधिक इंजन वाले प्रीमियम दोपहिया वाहनों की कीमतों में लगभग 6.9 प्रतिशत की वृद्धि होगी। वहीं, आईसीई ट्रैक्टर्स और हाइड्रोजन वाहनों समेत ईंधन सेल मोटर वाहनों के मामले में कीमतों में लगभग 6.3 प्रतिशत की गिरावट आएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच तिपहिया वाहनों, एलसीवी, एमएचसीवी और बसों की कीमतों में लगभग 7.8 प्रतिशत की कमी आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner