Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New GST Rates : होटल में 7500 रुपये तक किराये वाले कमरे में ठहरना खाना हुआ सस्ता

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:07 PM (IST)

    नई जीएसटी दरें लागू (GST rate cut) होने के बाद 7500 रुपये से कम किराये वाले होटल कमरे सस्ते हो जाएंगे जिससे आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना जीएसटी दर 12% से घटकर 5% होने से राजस्व बढ़ेगा और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। होटल एसोसिएशन के अनुसार कमरे का किराया 7% तक सस्ता हो जाएगा और यात्रियों को भोजन पर भी जीएसटी का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    होटल में 7,500 रुपये या उससे कम किराये वाले कमरे सोमवार से 525 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे।

    नई दिल्ली। नई जीएसटी दरें लागू होने के साथ ही होटल में 7,500 रुपये या उससे कम किराये वाले कमरे सोमवार से 525 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे।

    आतिथ्य क्षेत्र के दिग्गजों ने कहा कि होटल उद्योग के लिए, इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के बिना माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने से वृद्धि को समर्थन मिलेगा।

    उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे राजस्व में वृद्धि होगी, निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और होटल देश भर में मेहमानों को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे।

    इस समय 7,500 रुपये तक के दैनिक किराये वाले होटल के कमरों पर आईटीसी के साथ 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है। होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार, इस कटौती से कमरे का किराया सात प्रतिशत सस्ता होगा।

    इसी प्रकार यात्रियों को भोजन पर जीएसटी का लाभ भी मिलेगा। रेडिसन होटल समूह के दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) निखिल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरलीकृत कर संरचना होटल संचालकों और यात्रियों के लिए स्पष्टता लाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमाडा जैसे ब्रांड के मालिक, विन्धम होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के यूरेशिया बाजार के प्रबंध निदेशक राहुल मैकरियस ने कहा कि भारत का यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र मजबूती से बढ़ रहा है और जीएसटी सुधार बिल्कुल सही समय पर आया है।