GST Council Meeting Live: तेल-शैंपू, दूध की बोतल से लेकर सिलाई मशीन तक; रोज इस्तेमाल होने वाला क्या-क्या सामान सस्ता?
जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) से आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। रोजाना इस्तेमाल होने वाले कई प्रोडक्ट्स पर जीएसटी घटा दिया गया है। अब तेल शैंपू नमकीन भुजिया बच्चों के डायपर और सिलाई मशीन जैसी चीजें पहले से सस्ती मिलेंगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक में पहले दिन यानी बुधवार कई अहम फैसले लिए गए है।

नई दिल्ली| GST Council Meeting Live Update: जीएसटी काउंसिल की बैठक से आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। रोजाना इस्तेमाल होने वाले कई प्रोडक्ट्स पर जीएसटी घटा दिया गया है। अब तेल, शैंपू, नमकीन, भुजिया, बच्चों के डायपर और सिलाई मशीन जैसी चीजें पहले से सस्ती मिलेंगी।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में पहले दिन यानी बुधवार कई अहम फैसले लिए गए है। जिसमें सबसे अहम था- घरों में इस्तेमाल होने वाले सामानों। जिनपर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया।
बैठक में तय किया गया कि हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप बार, टूथ ब्रश और शेविंग क्रीम पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। अभी तक इन पर 18% टैक्स लगता था। यानी घर के बाथरूम से जुड़ा खर्च अब सीधा कम होगा।
यह भी पढ़ें- GST Council Live Updates: 'सीमेंट, कार, टीवी और...', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया क्या-क्या होगा सस्ता?
दुग्ध उत्पादों में भी राहत दी गई है। बटर, घी, चीज और डेयरी स्प्रेड पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
नमकीन-भुजिया और प्री-पैकेज्ड मिक्चर पर भी अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा। पहले इन पर 12% जीएसटी वसूला जाता था। यानी घरों में चाय-नाश्ते का खर्च अब हल्का होगा।
Big savings on daily essentials.#NextGenGST pic.twitter.com/L9VIrXBhaZ
— CBIC (@cbic_india) September 3, 2025
बच्चों और घर की जरूरतें भी सस्ती
परिवारों के लिए बच्चों से जुड़ी चीजों पर भी बड़ा फैसला हुआ है। दूध पिलाने वाली बोतल, बच्चों के नैपकिन और क्लीनिकल डायपर पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे छोटे बच्चों वाले परिवारों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही, सिलाई मशीन और उसके पार्ट्स पर भी अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा। पहले यह 12% के स्लैब में आते थे।
क्यों अहम है यह फैसला?
जीएसटी काउंसिल का यह कदम सीधे आम लोगों की जेब से जुड़ा है। रोजमर्रा की इन चीजों की कीमत कम होने से महंगाई का बोझ घटेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि टैक्स घटने से कंपनियां तुरंत दाम कम करेंगी और इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचेगा।
जीएसटी काउंसिल की इस बैठक ने घर-घर के बजट को हल्का करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि बाजार में इन प्रोडक्ट्स की कीमतें कितनी तेजी से नीचे आती हैं।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में जीएसटी काउंसिल की लंबी बैठक हुई। मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक यानी 10 घंटे तक चली। काउंसिल ने दो स्लैब, 5% और 18%, लागू होंगे। 12% और 28% के स्लैब को हटा दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, काउंसिल ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सभी सिफारिशों को मंजूरी दे दी। सभी राज्यों ने इन प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से सहमति जताई। अब जीएसटी काउंसिल के फैसले 22 सितंबर से लागू हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।