GST Council Meet 2024: जीएसटी परिषद की बैठक को लेकर आया बड़ा अपडेट, टल गया इंश्योरेंस पॉलिसी में दर कटौती का फैसला
GST Council Meet 2024 आज जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक हुई। माना जा रहा था कि बैठक में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेस के प्रीमियम पर जीएसटी दर कम किया जाएगा। हालांकि अब बैठक को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि बैठक ने इंश्योरेंस पॉलिसी में जीएसटी दर में कटौती के फैसले को टाल दिया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। आज जेसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक हुई। इस बैठक में जीएसटी को लेकर कई फैसले लिए गए। इन फैसलों का अपडेट धीरे-धीरे आ रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी परिषद ने लाइफ और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीसटी की कटौती का फैसला टाल दिया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता और राज्य के समकक्षों की मौजूदगी वाली जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ और तकनीकीताओं को दूर करने की जरूरत है और आगे विचार-विमर्श के लिए जीओएम को काम सौंपा गया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ग्रुप, पर्सनल, सीनियर सिटिजन की पॉलिसियों पर जीएसटी दर पर फैसला लेने के लिए जीओएम की एक और बैठक की आवश्यकता है। सम्राट चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि इंश्योरेंस पॉलिसी में जीएसटी कटौती के लिए अधिक चर्चा की आवश्यकता है। ऐसे में जनवरी में होने वाले जीओएम में इस पर फैसला हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।