Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Collection: लगातार बढ़ रहा जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा, अक्टूबर में मिले 1.52 लाख करोड़ रुपये

    GST Collection अक्टूबर में देश में 1.52 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकडा है। देश के जीएसटी कलेक्शन में ऐसे समय पर बढ़ोतरी हो रही है जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है।

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    GST Collection: Rs 1.52 lakh cr GST collection in October

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अक्टूबर में जीएसटी से प्राप्त होने वाला राजस्व 16.6 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा राजस्व संग्रह है। इससे पहले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन अप्रैल में लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर 2022 में एकत्र किया गया सकल जीएसटी 1,51,718 करोड़ रुपये है, जिसमें सेंट्रल जीएसटी 26,039 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 33,396 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,778 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37,297 करोड़ रुपये सहित) है। पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी से प्राप्त होने वाला राजस्व 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।

    लगातार आठवें महीने 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन

    सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेस (उपकर) से मिलने वाली जीएसटी आय 10,505 करोड़ रुपये रही। इसमें वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 825 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सेस कलेक्शन है। बता दें कि पिछले आठ महीनों से जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

    ई-वे बिल की संख्या भी बढ़ी

    सितंबर 2022 के महीने के दौरान, 8.3 करोड़ ई-वे बिल जनरेट किए गए, जो अगस्त 2022 में जारी 7.7 करोड़ ई-वे बिल से काफी अधिक है।

    सितंबर में कितना रहा जीएसटी कलेक्शन

    सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन का कुल आंकड़ा 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें से सेंट्रल जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही सरकार ने सितंबर में 10,137 करोड़ रुपये का सेस वसूला, इसमें आयातित सामान पर वसूला गया 856 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    Digital Rupee: देश को आज मिलेगी पहली डिजिटल करेंसी, लेन-देन के नए युग की शुरुआत

    EPFO: ईपीएफओ बोर्ड ने पेंशन योजना में किया बदलाव, जानिए किन लोगों को होगा फायदा